Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019टेलिनॉर इंडिया को खरीदेगा एयरटेल, रेग्युलेटर की मंजूरी का इंतजार

टेलिनॉर इंडिया को खरीदेगा एयरटेल, रेग्युलेटर की मंजूरी का इंतजार

एयरटेल टेलिनॉर की स्पैक्ट्रम पेमेंट और दूसरे कॉन्ट्रैक्ट्स का अपने हाथ मे ले लेगा

द क्विंट
बिजनेस
Published:
(फोटो: रॉयटर्स)
i
(फोटो: रॉयटर्स)
null

advertisement

देश की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी भारती एयरटेल ने टेलिनॉर इंडिया को खरीदने का फैसला लिया है. दोनों कंपनियों को आगे की कार्रवाई के लिए रेग्युलेटर की मंजूरी का इंतजार है. दोनों कंपनियों ने संयुक्त बयान जारी करते हुए कहा, 'इस अधिग्रहण से कोई नुकसान नहीं होना है. 2016 की चौथी तिमाही में टेलिनॉर की कुल वैल्यू NOK 0.3 बिलियन थी. एग्रीमेंट के अनुसार, एयरटेल टेलिनॉर की स्पैक्ट्रम पेमेंट और दूसरे कॉन्ट्रैक्ट्स को अपने हाथ मे ले लेगा.'

7 सर्किल में है टेलिनॉर

टेलिनॉर फिलहाल देश के 7 सर्किल में है. इनमें आंध्र प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, गुजरात, यूपी (ईस्ट), यूपी (वेस्ट) और असम हैं. खास बात यह है कि इन सर्किल्स में आबादी काफी ज्यादा है और ग्रोथ की संभावनाओं का खारिज नहीं किया जा सकता. संयुक्त बयान के अनुसार, एयरटेल टेलिनॉर के ग्राहकों को क्वलिटी सर्विस के साथ-साथ अन्य सभी सुविधाएं मुहैया कराएगा.

ट्रांजेक्शन होने तक जारी रहेगी सर्विस

ट्रांजेक्शन के पूरे न होने तक टेलिनॉर के ऑपरेशन्स और सर्विसेज जारी रहेंगी. भारती एयरटेल के मैनेजिंग एडिटर गोपाल विट्टल ने कहा, 'प्रस्तावित अधिग्रहण के बाद कंपनी को मजबूती मिलेगी और कई सर्किल्स में हमारा मार्केट भी मजबूत होगा.'

टेलिनॉर के सीईओ ने कहा, 'हमें लगता है कि आज का एग्रीमेंट ग्राहकों, कर्मचारियों की बेहतरी के लिए है. हमारे भारतीय बिजनेस को पटरी पर लाना, हमेशा से हमारा मकसद रहा है और हम खुश हैं कि हमें एयरटेल का साथ मिला है.'

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT