Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019क्या फूट चुका है बिटकॉइन का बुलबुला? इतिहास में मौजूद हैं सबक 

क्या फूट चुका है बिटकॉइन का बुलबुला? इतिहास में मौजूद हैं सबक 

क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन जिस अभूतपूर्व रफ्तार से चढ़ी थी  उससे निवेशकों में चिंता बढ़ना लाजिमी था

क्विंट हिंदी
बिजनेस
Published:
बिटकॉइन वर्चुअल करेंसी का लेन-देन एप के जरिए किया जा सकता है
i
बिटकॉइन वर्चुअल करेंसी का लेन-देन एप के जरिए किया जा सकता है
(फोटो: Reuters)  

advertisement

बिटकॉइन का हाल के कुछ दिनों में जो हश्र दिख रहा है उसने बाजार पर नजर रखने वालों के बीच एक साल से चले आ रहे इस सवाल को और गंभीर बना दिया है कि क्या यह क्रिप्टोकरेंसी दुनिया में ट्यूलिपमेनिया और डॉटकॉम बुलबुले के बाद दुनिया का सबसे कुख्यात बुलबुला साबित होगी.

क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन जिस अभूतपूर्व रफ्तार से चढ़ी थी ( दिसंबर, 2017 के सर्वोच्च शिखर से पचास फीसदी की कमी के पहले) उससे निवेशकों में चिंता बढ़ना लाजिमी था.

इस चार्ट के मुताबिक क्रिप्टोकरेंसी में पिछले तीन साल में 60 गुना की बढ़ोतरी दर्ज की गई. यह सचमुच अभूतपूर्व, असाधारण है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

बाजार के दूसरे बुलबुलों से तुलना

क्या क्रिप्टोकरेंसी दुनिया में ट्यूलिपमेनिया और डॉटकॉम बुलबुले के बाद दुनिया का सबसे कुख्यात बुलबुला साबित होगी(फोटो: Pixabay)

क्रिप्टोकरेंसी ने 1990 के दशक में नैसडेक कंपोजिट इंडेक्स के सबसे अच्छे दिनों में दर्ज बढ़ोतरी को भी पीछे छोड़़ दिया. अगर थोड़ा इतिहास में जाएं तो इसने 1700 में मिसिसिपी और साउथ सी बुलबुले को पीछे छोड़ दिया. इसने 1630 के ट्यूलिपमेनिया को भी पीछे छोड़ दिया है..

तेजड़ियों का कहना है बिटकॉइन बूम खत्म होने की कहानी अभी दूर है. उनके मुताबिक क्रिप्टोकरेंसी बाजार का विश्लेषण सिर्फ बिटकॉइन की कीमतों में बढ़ोतरी के आधार न किया जाए. लेकिन हाल के दिनों में क्रिप्टोकरेंसी में तेज गिरावट ने कुछ निवेशकों को सतर्क कर दिया है. हालांकि पिछले दिनों इस करेंसी ने 50 फीसदी से ज्यादा गिरावट के बाद वापसी की है.

वैसे बिटकॉइन की कीमतों में अभूतपूर्व बढ़ोतरी को कम करके देखा जा सकता है. अगर सालाना आधार पर देखें तो तीन साल में बिटकॉइन की बढ़त मिसिसिपी और साउथ सी बुलबुले के दीवानगी भरे दिनों में कीमतों की तूफानी रफ्तार से कम रही है.

क्रिप्टोकरेंसी को लेकर संदेह बरकरार

क्रिप्टोकरेंसी में कोई फंडामेंटल वैल्यू नहीं है और इस बाजार में कोई रेगुलेशन भी नहीं है.(Photo: Pixabay)

मगर, अब भी क्रिप्टोकरेंसी को लेकर संदेह जताए जा रहे हैं. न्यूयॉर्क के कॉनवॉय इनवेस्टमेंट और जीएमओ एलएलसी के जेरेमी ग्रांथम ने बिटकॉइन की आश्चर्यजनक बढ़त का विश्लेषण किया है. पिछले बुलबुलों से तुलना करके उन्होंने बताया है कि क्रिप्टोकरेंसी की कीमतों में बढ़त आगे चल कर टिक नहीं पाएगी. ग्रांथम जीएमओ के चीफ इनवेस्टमेंट स्ट्रेटजिस्ट हैं और 74 अरब डॉलर का प्रबंधन करते हैं. 3 जनवरी को निवेशकों को जारी किए गए एक पत्र में उन्होंने कहा,

क्रिप्टोकरेंसी में कोई फंडामेंटल वैल्यू नहीं है और इस बाजार में कोई रेगुलेशन भी नहीं है. इसके अलावा इसका ढर्रा मायावी है जो भ्रम पैदा करता है. क्रिप्टोकरेंसी जिस माहौल में बढ़ रहा है वैसा सिर्फ इतिहास की किताबों में देखा गया है. यह बुलबुले के बिल्कुल मुफीद बैठता है.

अभी कुछ कहना जल्दबाजी

ग्रांथम ने बाजार को लेकर अब तक चेतावनी दी है उनमें कुछ सही साबित हुई हैं और कुछ गलत. 1990 में टेक्नोलॉजी स्टॉक्स बढ़ोतरी को उन्होंने बुलबुला करार दिया था और उस बाजार से निकल आए थे. हालांकि इस चक्कर में उन्होंने इस सेक्टर की कुछ बड़ी बढ़तों का फायदा नहीं उठा नहीं सके थे. बहरहाल. यह वक्त तय करेगा कि ग्रांथम और दूसरे मंदड़िये सही हैं या गलत. बिटकॉइन के मामले में अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगी.

(इनपुट: ब्लूमबर्ग)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT