advertisement
क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन में आग लगी हुई है. हर दिन बिटकॉइन भाग रहा है. 16 फरवरी को बिटकॉइन ने $50,000 के स्तर को छू लिया है. ये बिटकॉइन का अब तक का सर्वोच्च स्तर है. एलॉन मस्क ने पिछले दिनों बिटकॉइन और क्रिप्टोंकरेंसी की तारीफ की थी तब से इसमें जो रैली देखने को मिली है वो रुकने का नाम नहीं ले रही. इसने दुनियाभर के निवेशकों को आकर्षित किया है.
बिटकॉइन एक तरह की डिजिटल करेंसी या मुद्रा है. इसका इस्तेमाल पैसे की तरह ही वस्तुओं और सेवाओं की खरीद के लिए किया जा सकता है. बिटकॉइन या कोई भी अन्य क्रिप्टोकरेंसी किसी सरकार, संस्था या व्यक्ति के हाथों में केंद्रित नहीं रहती. क्रिप्टोकरेंसी माइनिंग तकनीक से विकसित किए जाते हैं. इस प्रक्रिया में कंप्यूटर और गणित के काफी जटिल समस्याओं को सुलझाना होता है. वर्तमान में बिटकॉइन, इत्यादि डिजिटल करेंसी का व्यापार के माध्यम के तौर पर काफी सीमित इस्तेमाल होता है. लेकिन निवेश के संदर्भ में भविष्य की संभावनाओं को देखते हुए लोग बिटकॉइन में बड़ा भरोसा दिखा रहे हैं.
बिटकॉइन की बढ़ती स्वीकार्यता से लोग इस डिजिटल करेंसी में जमकर पैसे लगा रहे हैं. फरवरी में एलोन मस्क की कंपनी टेस्ला के बिटकॉइन में 1.5 अरब डॉलर के बड़े निवेश के बाद पूरी दुनिया का इसपर ध्यान आया है. मई 2020 में जाने माने फंड मैनेजर पॉल तुडर जोंस ने बिटकॉइन को स्टोर ऑफ वैल्यू के लिए अच्छा एसेट बताया था. उसके बाद अन्य कंपनियों और निवेशकों का बिटकॉइन पर ध्यान आया जिससे करेंसी लगातार चर्चा में रहा है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)