advertisement
टेलिकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक पीके पुरवार ने सोमवार को कहा है कि कंपनी की स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति योजना (VRS) के लिए अबतक 70,000 कर्मचारी आवेदन कर चुके हैं.
कुल मिलाकर BSNL के 1.5 लाख कर्मचारियों में से करीब एक लाख कर्मचारी VRS योजना के लिए पात्र हैं. BSNL का अनुमान है कि उसके 77,000 कर्मचारी इस योजना का विकल्प चुन सकते हैं. स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति योजना के प्रभावी होने की तारीख 31 जनवरी 2020 है.
वीआरएस योजना को देखते हुए दूरसंचार विभाग ने बीएसएनएल को व्यापार खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में टेलीफोन एक्सचेंज की व्यवस्था सुचारू बनाये रखने और परिवर्तन के दौर को सुगम बनाये रखने के लिये उपाय करने को कहा है. वीआरएस को कंपनी के करीब आधे कर्मचारियों द्वारा अपनाये जाने की संभावना के बीच यह बात कही गयी है.
पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, BSNL के कुल 1.5 लाख कर्मचारियों में करीब एक लाख कर्मचारी VRS स्कीम के लिए योग्य हैं. VRS के लिए BSNL का इंटरनल टारगेट 77,000 कर्मचारियों का है.
बीएसएनएल के चेयरमैन और एमडी पीके पुरवर ने इसकी पुष्टि की है कि इस मुद्दे पर बातचीत शुरू हो गई है. उन्होंने कहा:
अगर 70,000-80,000 कर्मचारी इस योजना के लिए आवेदन करते हैं, तो बीएसएनएल अपने खर्चे में 7,000 करोड़ रुपये की बचत कर सकता है.
VRS के तहत, 53 साल 6 माह से अधिक आयु के कर्मचारियों को उनके वेतन का 125 फीसदी मिलेगा, जो वे अपनी सेवा के बाकी सालों में कमाई कर सकते हैं.
इसके अलावा 50 से लेकर 53 साल 6 माह की आयु वाले कर्मचारियों को उनके उतने वेतन का 80 से 100 फीसदी तक भुगतान किया जाएगा, जिसे वह अपनी सर्विस के बाकी सालों में हासिल कर सकते हैं.
VRS चुनने पर 55 वर्ष से अधिक उम्र के कर्मचारियों की पेंशन तभी शुरू की जाएगी, जब वे 60 साल पूरा कर लेंगे.
बीएसएनएल ने अपने सर्कल अधिकारियों को इस योजना का प्रचार करने का निर्देश दिया है, ताकि भारी तादाद में कर्मचारी सेवानिवृत्ति का विकल्प चुनकर कंपनी में निर्धारित समय सीमा के अंदर इस स्कीम का लाभ उठा सकें.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)