Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019हलवा सेरेमनी के साथ शुरू हुआ बजट दस्तावेज छापने का काम

हलवा सेरेमनी के साथ शुरू हुआ बजट दस्तावेज छापने का काम

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने मंत्रालय के अधिकारियों और कर्मचारियों को हलवा खिलाकर बजट प्रक्रिया की शुरुआत की.

द क्विंट
बिजनेस
Published:
(फोटो: Twitter/<a href="https://twitter.com/FinMinIndia">@<b>FinMinIndia</b></a>)
i
(फोटो: Twitter/@FinMinIndia)
null

advertisement

भारत में परंपरा के अनुसार बजट सत्र से पहले हलवा सेरेमनी को काफी महत्वपूर्ण माना जाता है. इस बार बजट 1 फरवरी को पेश होने वाला है. ऐसे में गुरुवार को वित्त मंत्री अरुण जेटली ने मंत्रालय के अधिकारियों और कर्मचारियों को हलवा खिलाकर बजट प्रक्रिया की शुरुआत की. इस मौके पर मंत्रालय के तमाम वरिष्ठ अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे.

100 लोग रहेंगे नजरबंद

बजट बनाने के काम में लगे अधिकारी और कर्मचारी हलवा सेरेमनी के साथ ही बजट बनाने के काम में जुट जाते हैं और ये तमाम लोग और वित्त मंत्रालय के 100 अधिकारी बजट पेश होने तक नजरबंद कर दिए जाते हैं. बजट पेश होने तक ये लोग घर-परिवार और समाज से कटे रहते हैं. उनके पास केवल एक फोन होता है जिसके जरिए वे केवल कॉल रिसीव कर सकते हैं, मगर कहीं कॉल कर नहीं सकते हैं. बजट पत्र वित्त मंत्रालय के निजी प्रेस में छपते हैं.

इस बार सरकार 1 फरवरी को बजट पेश करेगी, इसलिए हलवा सेरेमनी 19 जनवरी को की गई. पिछले साल यह आयोजन 19 फरवरी को किया गया था.

मंत्रालय से मिली जानकारी के मुताबिक, जब बजट का प्रारूप तैयार हो जाता है और छपाई के लिए उसे भेजा जाता है, तो छपाई का काम शुरु होने से पहले ही यह हलवा बनाने की रस्म पूरी की जाती है. सभी अधिकारी बजट का फाइनल काम शुरु होने से पहले इसका उत्सव मनाते हैं. इन अधिकारियों और कर्मचारियों को कड़ी सुरक्षा के बीच रखा जाता है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT