advertisement
बजट 2021 पेश होने में कुछ ही दिन बचे हैं. ऐसे में येलो मेटल यानी गोल्ड में निवेश या ट्रेडिंग करने वालों के मन में भी बजट में होने वाले ऐलानों को लेकर कई सवाल हैं. क्या बजट के पहले गोल्ड खरीदना सही होगा? अगर पहले से गोल्ड है तो क्या करें, होल्ड करें या सेल करें? अगर बजट रिएक्शन से गोल्ड में फायदा उठाना चाहते हैं तो क्या करें? इस सबको लेकर हमने एक्सपर्ट्स से बात की है. इसके अलावा बुलियन इंडस्ट्री और ज्वेलर्स ग्रुप्स की सरकार से क्या उम्मीदें हैं हम आपको ये भी बताएंगे.
गोल्ड में दिलचस्पी रखने वालों के लिए ये बजट अहम हो सकता है क्यों कि बुलियन इंडस्ट्री की ओर से लंबे अरसे से की जा रही मांगों को इस बजट में माना जा सकता है.
इंडस्ट्री कई सालों से मांग करती रही है कि गोल्ड पर इंपोर्ट ड्यूटी कम होनी चाहिए. अबकी बार बजट में ये मांग मानी जा सकती हैं. फिलहाल गोल्ड पर इंपोर्ट ड्यूटी करीब 12.5% लगती है. इंडस्ट्री की मांग है कि इसे घटाकर 4% की जाए. इंपोर्ट ड्यूटी ज्यादा होने से असंगठित कारोबार को बढ़ावा मिलता है साथ ही सोने दूसरे जरिए जैसे स्मग्लिंग वगैरह से आता है. इससे इंडस्ट्री और सरकार दोनों का ही नुकसान होता है.
अभी नियम है कि अगर खरीदार कैश में गोल्ड की खरीदारी करता है तो अभी 2 लाख तक की लिमिट तक किसी भी केवाईसी वेरिफिकेशन की जरूरत नहीं होती है लेकिन अगर इससे ज्यादा की खरीदारी करते हैं तो आपको अपनी KYC की जानकारी देनी होती है. इंडस्ट्री की मांग है कि इस लिमिट को बढ़ाकर 5 लाख तक किया जाना चाहिए. कारोबारियों का कहना है कि दूसरे देशों में बहुत ज्यादा लिमिट है उसके मुकाबले भारत में ये लिमिट कम है.
इसके अलावा कमोडिटी एक्सचेंज की मांग है कमोडिटी ट्रांजैक्शन टैक्स (CTT) को कम किया जाना चाहिए क्यों कि इससे ट्रांजैक्शन का वॉल्यूम कम हो रहा है.
सोने पर फिलहाल 3% GST और 12.5% इंपोर्ट ड्यूटी लगाई जाती है. अब कारोबारियों की मांग है कि इंपोर्ट ड्यूटी 12.5% से घटाकर 4% की जाए. कारोबारियों का मानना है कि इतनी ज्यादा इंपोर्ट ड्यूटी होने की वजह से वो इंटरनेशनल मार्केट के मुकाबले प्रतियोगी नहीं रह जाते. इंडस्ट्री के लोगों का कहना है कि उन्होंने वित्त मंत्रालय को इससे जुड़ा डेटा भी शेयर किया है. कारोबारियों को उम्मीद है कि सरकार उनकी बात मानेगी.
सोने को खरीदें, बेचें या होल्ड करें? ये सवाल बजट के पहले खूब चर्चा में रहता है. हमने इसको लेकर एक्सपर्ट से चर्चा की. एंजेल कमोडिटी के एक्सपर्ट अनुज गुप्ता ने बताया है कि-
अनुज का मानना है कि अगर आपके पास पहले से सोना है तो इस वक्त अभी बेचना सही नहीं होगा. बजट रिएक्शन के बाद सोने में स्थिरता आएगी और उसके बाद फिर से सोने में रैली देखने को मिल सकती है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined