मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019बजट के पहले गोल्ड खरीदें,बेचें या होल्ड करें? क्या है एक्सपर्ट राय

बजट के पहले गोल्ड खरीदें,बेचें या होल्ड करें? क्या है एक्सपर्ट राय

gold Buy sell or hold before budget day 2021 expert opinion

क्विंट हिंदी
बिजनेस
Published:
(फोटो- क्विंट हिंदी)
i
null
(फोटो- क्विंट हिंदी)

advertisement

बजट 2021 पेश होने में कुछ ही दिन बचे हैं. ऐसे में येलो मेटल यानी गोल्ड में निवेश या ट्रेडिंग करने वालों के मन में भी बजट में होने वाले ऐलानों को लेकर कई सवाल हैं. क्या बजट के पहले गोल्ड खरीदना सही होगा? अगर पहले से गोल्ड है तो क्या करें, होल्ड करें या सेल करें? अगर बजट रिएक्शन से गोल्ड में फायदा उठाना चाहते हैं तो क्या करें? इस सबको लेकर हमने एक्सपर्ट्स से बात की है. इसके अलावा बुलियन इंडस्ट्री और ज्वेलर्स ग्रुप्स की सरकार से क्या उम्मीदें हैं हम आपको ये भी बताएंगे.

गोल्ड मार्केट के लिए अहम दिन हो सकता है 'बजट डे'

गोल्ड में दिलचस्पी रखने वालों के लिए ये बजट अहम हो सकता है क्यों कि बुलियन इंडस्ट्री की ओर से लंबे अरसे से की जा रही मांगों को इस बजट में माना जा सकता है.

  • इंडस्ट्री कई सालों से मांग करती रही है कि गोल्ड पर इंपोर्ट ड्यूटी कम होनी चाहिए. अबकी बार बजट में ये मांग मानी जा सकती हैं. फिलहाल गोल्ड पर इंपोर्ट ड्यूटी करीब 12.5% लगती है. इंडस्ट्री की मांग है कि इसे घटाकर 4% की जाए. इंपोर्ट ड्यूटी ज्यादा होने से असंगठित कारोबार को बढ़ावा मिलता है साथ ही सोने दूसरे जरिए जैसे स्मग्लिंग वगैरह से आता है. इससे इंडस्ट्री और सरकार दोनों का ही नुकसान होता है.

  • अभी नियम है कि अगर खरीदार कैश में गोल्ड की खरीदारी करता है तो अभी 2 लाख तक की लिमिट तक किसी भी केवाईसी वेरिफिकेशन की जरूरत नहीं होती है लेकिन अगर इससे ज्यादा की खरीदारी करते हैं तो आपको अपनी KYC की जानकारी देनी होती है. इंडस्ट्री की मांग है कि इस लिमिट को बढ़ाकर 5 लाख तक किया जाना चाहिए. कारोबारियों का कहना है कि दूसरे देशों में बहुत ज्यादा लिमिट है उसके मुकाबले भारत में ये लिमिट कम है.

  • इसके अलावा कमोडिटी एक्सचेंज की मांग है कमोडिटी ट्रांजैक्शन टैक्स (CTT) को कम किया जाना चाहिए क्यों कि इससे ट्रांजैक्शन का वॉल्यूम कम हो रहा है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

अभी कितना है गोल्ड पर टैक्स?

सोने पर फिलहाल 3% GST और 12.5% इंपोर्ट ड्यूटी लगाई जाती है. अब कारोबारियों की मांग है कि इंपोर्ट ड्यूटी 12.5% से घटाकर 4% की जाए. कारोबारियों का मानना है कि इतनी ज्यादा इंपोर्ट ड्यूटी होने की वजह से वो इंटरनेशनल मार्केट के मुकाबले प्रतियोगी नहीं रह जाते. इंडस्ट्री के लोगों का कहना है कि उन्होंने वित्त मंत्रालय को इससे जुड़ा डेटा भी शेयर किया है. कारोबारियों को उम्मीद है कि सरकार उनकी बात मानेगी.

एक्सपर्ट्स की क्या है सलाह?

सोने को खरीदें, बेचें या होल्ड करें? ये सवाल बजट के पहले खूब चर्चा में रहता है. हमने इसको लेकर एक्सपर्ट से चर्चा की. एंजेल कमोडिटी के एक्सपर्ट अनुज गुप्ता ने बताया है कि-

अगर सरकार बजट में गोल्ड पर इंपोर्ट ड्यूटी घटाने का फैसला करती है तो सोने के भाव तात्कालिक रूप से टूट सकते हैं. सोना तुरंत 4-5 हजार रुपये नीचे आ सकता है. इसलिए अगर बजट से फायदा कमाने की चाहत है तो वो फिलहाल नई खरीदारी की सलाह नहीं देते हैं.
अनुज गुप्ता, एंजेल कमोडिटी

अनुज का मानना है कि अगर आपके पास पहले से सोना है तो इस वक्त अभी बेचना सही नहीं होगा. बजट रिएक्शन के बाद सोने में स्थिरता आएगी और उसके बाद फिर से सोने में रैली देखने को मिल सकती है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT