Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-20192 सरकारी बैंक बिके तो बाकी भी संभलेंगे - बजट 2021 पर नीलकंठ मिश्रा

2 सरकारी बैंक बिके तो बाकी भी संभलेंगे - बजट 2021 पर नीलकंठ मिश्रा

बजट 2021 को लेकर क्रेडिट सुईस के इंडिया इक्विटी स्ट्रेटजिस्ट नीलकंठ मिश्रा की राय

संजय पुगलिया
बिजनेस
Updated:
बजट 2021 को लेकर क्या बोले  नीलकंठ मिश्रा
i
बजट 2021 को लेकर क्या बोले नीलकंठ मिश्रा
(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

वीडियो प्रोड्यूसर/एडिटर: कनिष्क दांगी

क्रेडिट सुईस के इंडिया इक्विटी स्ट्रेटजिस्ट नीलकंठ मिश्रा ने बजट 2021 को लेकर क्विंट के साथ बातचीत की है. इस दौरान जब उनसे पूछा गया कि इस बजट से प्राइवेट सेक्टर को निवेश करने के लिए आगे आने में कितना भरोसा मिलेगा तो उन्होंने कहा, ''बजट के ऐलानों को अगर आप देखें तो जो राजनीतिक रूप से जागरूक कमेंटेटर्स हैं, उन्होंने कहा है कि प्राइवेटाइजेशन शब्द बजट में आना अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है.''

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

मिश्रा ने कहा कि पहले सरकारें राजनीतिक रूप से प्राइवेटाइजेशन नाम से ही डरती थीं, लेकिन अब आप कह रहे हैं कि कुछ सेक्टर्स को या तो हम बंद कर देंगे या प्राइवेटाइज कर देंगे और उसमें बैंकों को भी शामिल कर लिया.

उन्होंने कहा, ''मैं भी बहुत दिनों से सुझाव दे रहा हूं कि ये करना चाहिए, लेकिन मुझे भी उम्मीद नहीं थी कि सरकार बजट में इसका ऐलान कर देगी क्योंकि अभी कृषि कानूनों को लेकर ही इतना विवाद हो रहा है.''

मिश्रा ने कहा,

  • ''अभी एक-दो बैंक प्राइवेटाइज हो भी जाते हैं तो उससे अर्थव्यवस्था को हाल-फिलहाल तो खास फायदा नहीं होने वाला, लेकिन लोगों को जो संदेश मिलता है, वो अब सरकार करने वाली है.''
  • ''अगर सरकार सबसे खराब PSU बैंक को बेचती है, तो बाकी के PSU बैकों को लगेगा कि अपना परफॉर्मेंस सुधारते हैं, नहीं तो ये हमें भी बेच देंगे. तो इससे एक बहुत मजबूत संदेश जाता है.''

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 05 Feb 2021,11:01 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT