Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019बजट वाले द‍िन गैस सिलेंडर हुआ महंगा, ये है नई कीमत

बजट वाले द‍िन गैस सिलेंडर हुआ महंगा, ये है नई कीमत

आम बजट से पहले कामर्शियल गैस सिलेंडर के दाम बढ़ गए हैं. लगातार पांचवे महीने गैस सिलेंडर के दाम में इजाफा हुआ है.

क्विंट हिंदी
बिजनेस
Updated:
सब्सिडी रहित रसोई गैस सिलेंडर की कीमत लगातार बढ़ रही है
i
सब्सिडी रहित रसोई गैस सिलेंडर की कीमत लगातार बढ़ रही है
फोटो : रॉयटर्स 

advertisement

आम बजट से पहले कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम बढ़ गए हैं. लगातार पांचवें महीने गैस सिलेंडर के दाम में इजाफा हुआ है. कमर्शियल गैस सिलेंडर पर 224.98 रुपए का इजाफा हुआ है. वहीं, घरेलू रसोई गैस की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किए गए हैं. कामर्शियल गैस सिलेंडर के दाम बढ़ने से आम आदमी पर इसका असर नहीं होगा. यानी घरेलू रसोई गैस के लिए आम आदमी को जनवरी वाले दम ही चुकाने होंगे.

कामर्शियल गैस सिलेंडर पर रिकॉर्ड 224.98 रुपए का इजाफा किया गया है. वहीं कारोबारियों को अब कमर्शियल सिलेंडर के लिए 1550.02 रुपए चुकाने होंगे. सुत्रों के मुताबिक ये दाम आज यानि शनिवार सुबह से लागू हो गए हैं.

घरेलू रसोई गैस इस्तेमाल करने वालों के लिए राहत की खबर है. लगातार पांच महीने से बढ़ रहे दामों पर रोक लगी है. यानी फरवरी के महीने में भी लोगों को (14.2 किलो) वाला सिलेंडर 749 रुपए का ही मिलेगा. उपभोक्ताओं के खातों में 238.10 रुपए की सब्सिडी आएगी.

  • 14.2 किलो - 749.00 रुपए
  • 19 किलो - 1550.02 रुपए

आप को बता दें कि साल 2020 में सब्सिडी रहित रसोई गैस सिलेंडर (14.2 किलो) की कीमत 19 रुपये बढ़ दी गई थी. बढ़ी कीमतें 1 जनवरी, 2020 से लागू की गईं थीं. पिछले पांच महीनों से इस तरह के गैस सिलेंडरों की कीमत लगातार बढ़ रही थीं.

पिछले साल एक दिसंबर से दिल्ली में 19 किलो के सब्सिडी रहित रसोई गैस सिलेंडर (इंडियन ऑयल) की कीमत बढ़ कर 1,241 रुपये हो गई थी. वहीं मुंबई में यह कीमत 1,190 रुपये हो गई थी. दिल्ली में अगस्त से 14.2 किलो के सब्सिडी रहित गैस सिलेंडर की कीमत 139.5 रुपये प्रति सिलेंडर बढ़ गई है. वहीं मुंबई में यह 138 रुपये प्रति सिलेंडर बढ़ गई.

सरकार इस वक्त हर उपभोक्ता को हर साल 14.2 किलो के 12 सिलेंडरों पर सब्सिडी देती है. इससे ज्यादा सिलेंडर की जरूरत होने पर उसे मार्केट रेट से खरीदना पड़ता है. हालांकि इन 12 सिलेंडरों पर दी जाने वाली सब्सिडी में हर महीने बदलाव होता है. सब्सिडी राशि हर महीने एलपीजी की अंतरराष्ट्रीय बेंचमार्क कीमतों और डॉलर-रुपया एक्सचेंज पर निर्भर करती है.

यह भी पढ़ें: 2020: पहले ही दिन सब्सिडी रहित गैस सिलेंडर 19 रुपये महंगा

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 01 Feb 2020,10:22 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT