Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business news  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019भ्रष्टाचार मामले में 21 टैक्‍स अधिकारी जबरन रिटायर किए गए

भ्रष्टाचार मामले में 21 टैक्‍स अधिकारी जबरन रिटायर किए गए

रिश्वत लेने के लिए इन अधिकारियों ने अपने पद का दुरुपयोग किया था

क्विंट हिंदी
बिजनेस न्यूज
Published:
इस साल जून से लेकर अब तक कुल 85 अधिकारियों को सेवा से हटाया गया है
i
इस साल जून से लेकर अब तक कुल 85 अधिकारियों को सेवा से हटाया गया है
(फोटो: पीटीआई)

advertisement

केंद्र सरकार ने भ्रष्टाचार और इस तरह के अन्य मामलों में शामिल 21 आयकर अधिकारियों को जबरन रिटायर किए जाने का आदेश दिया है. सरकार ने ये कदम भ्रष्‍टाचार‍ पर लगाम कसने की मुहिम के तहत उठाया है.

'इकनॉमिक टाइम्‍स' ने इस बारे में रिपोर्ट छापी है. इसमें सरकारी सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि रिश्वत लेने के लिए इन अधिकारियों ने अपने पद का दुरुपयोग किया था, जिसे बाद में केंद्रीय जांच ब्यूरो ने उजागर किया था.

अब तक 85 अधिकारी हटाए गए

इन अधिकारियों पर भ्रष्टाचार और इसी तरह के आरोप थे.

इस साल जून से लेकर अब तक कुल 85 अधिकारियों को सेवा से हटाया गया है, इनमें से 64 उच्च पदस्थ अधिकारी थे, जिनमें से 12 आयकर विभाग के थे.

ऐसा ही एक फैसला जून महीने में लिया गया था. तब हाई रैंक वाले भारतीय राजस्व सेवा के 27 अधिकारियों को जबरन रिटायर कर दिया गया था. इनमें केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड के 12 अधिकारी शामिल थे. इभ्रष्टाचार मामले में नका नाम आने के बाद यह फैसला लिया गया था.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

प्रधानमंत्री ने की थी पहल

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लालकिले की प्राचीर से राष्ट्र को दिए अपने संबोधन में भी भ्रष्‍टाचार के खिलाफ मुहिम की बात कही थी.

एक अखबार को दिए अपने इंटरव्यू में मोदी ने कहा था:

“कुछ काले भेड़ बनकर प्रशासन में अपनी शक्तियों का दुरुपयोग कर रहे हैं और करदाताओं को परेशान किया जाता रहा है. ऐसे अधिकारियों पर हम कार्रवाई कर उन्हें सजा देंगे.”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 

बता दें कि इस साल की शुरुआत में सीबीडीटी के 12 अधिकारियों सहित 49 ऊंची रैंकिंग वाले टैक्‍स अधिकारी जबरन रिटायर किए गए थे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT