Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business news  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Paytm से 3 LPG सिलेंडर की बुकिंग पर 900 रुपए का कैशबैक,ऐसे करे बुक

Paytm से 3 LPG सिलेंडर की बुकिंग पर 900 रुपए का कैशबैक,ऐसे करे बुक

LPG booking Paytm offer: बिना सब्सिडी वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम में 25 रुपये की बढ़ोत्तरी की है.

क्विंट हिंदी
बिजनेस न्यूज
Updated:


(फोटो: iSTOCK)
i
(फोटो: iSTOCK)

Paytm LPG Cylinder Cashback

advertisement

LPG booking Paytm offer: जुलाई महीने के पहले ही दिन आज सरकारी तेल कंपनियों ने आम आदमी को बड़ा झटका दिया है. बिना सब्सिडी वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम में 25 रुपये की बढ़ोत्तरी की है. वहीं कॉमर्शियल सिलेंडर (commercial gas cylinders) की कीमतों में 84 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. बढ़ी हुई कीमतें आज से लागू हो गई है.

Paytm से बुकिंग पर 900 रुपये का कैशबैक

मंहगाई के इस दौर में पेटीएम (Paytm) अपने ग्राहकों को एलपीजी गैस सिलेंडर (LPG gas cylinder) की बुकिंग पर कैशबैक दे रहा हैं. जो ग्राहक पहली बार Paytm ऐप के माध्‍यम से एलपीजी सिलेंडर बुक करेंगे, 3 LPG cylinder बुक करने पर 900 रुपये तक का कैशबैक मिलेगा.

इसके अलावा ग्राहक को हर सिलेंडर की बुकिंग पर पेटीएम फर्स्‍ट पॉइंट्स मिलेंगे, जिसे ग्राहक अपने वॉलेट बैलेंस से रूप में रीडिम करा सकेंगे. यह ऑफर 3 प्रमुख एलपीजी कंपनी- इंडेन, एचपी और भारत गैस की बुकिंग पर लागू है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

Paytm ऐप से ट्रैक कर सकेंगे गैस सिलेंडर

ग्राहकों के पास पेटीएम से सिलेंडर बुकिंग के वक्त पोस्‍टपैड में एनरोल कर बाद में पेमेंट का विकल्‍प होगा. पेटीएम ऐप पर यूजर्स अपने गैस सिलेंडर की डिलीवरी को भी ट्रैक कर सकते हैं. इसके साथ आपको सिलेंडर को रिफिल कराने के लिए भी ऑटोमेटिकली रिमाइंडर मिलते रहेंगे.

Paytm पर कैशबैक के लिए ऐसे बुक करें सिलेंडर

  • सबसे पहले पेटीएम ऐप को डाउनलोड करें.

  • लॉगइन करने के बाद होम पेज पर Show more ऑप्शन पर टैप करें.

  • इसके बाद लेफ्ट में बने कॉलम में Recharge and Pay Bills को सिलेक्ट करें.

  • अब Book a Cylinder आइकॉन पर टैप करें.

  • यहां तीन विकल्प मिलेंगे भारत गैस, इंडेन गैस और HP गैस, अपने गैस प्रोवाइडर का चयन करें.

  • गैस प्रोवाइडर का चयन करने के बाद अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या LPG आईडी या ग्राहक संख्या दर्ज करें.

  • इसके बाद Proceed बटन पर क्लिक कर पेमेंट करें.

  • अब गैस कंपनी के पास दर्ज आपके दिए गए पते पर गैस सिलेंडर डिलिवर हो जाएगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 01 Jul 2021,12:18 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT