Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business news  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019वोडाफोन-आइडिया के बाद एयरटेल भी दिसंबर से बढ़ाएगा टैरिफ

वोडाफोन-आइडिया के बाद एयरटेल भी दिसंबर से बढ़ाएगा टैरिफ

टेक्नोलॉजी तेजी से बदल रहा है और इस बदलाव के साथ चलने के लिए हमें निवेश की जरूरत है: एयरटेल

क्विंट हिंदी
बिजनेस न्यूज
Published:
टेक्नोलॉजी तेजी से बदल रहा है और इस बदलाव के साथ चलने के लिए हमें निवेश की जरूरत है: एयरटेल
i
टेक्नोलॉजी तेजी से बदल रहा है और इस बदलाव के साथ चलने के लिए हमें निवेश की जरूरत है: एयरटेल
(फोटोः Facebook)

advertisement

टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल ने अपने प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान की दरें बढ़ाने का फैसला किया है. कंपनी ने कहा है कि टैरिफ पर बढ़ी हुई दरें 1 दिसंबर से लागू होंगी.

बता दें कि वोडाफोन-आइडिया के 1 दिसंबर से अपने टैरिफ बढ़ाने का फैसला करने के बाद एयरटेल ने ये ऐलान किया है.

“हम समझते हैं कि ट्राई भारतीय मोबाइल सेक्टर की कीमतों को तर्कसंगत बनाने की संभावनाओं पर काम कर रहा है. अभी की दरों ने मोबाइल सेक्टर को लगभग खत्‍म कर दिया है.’’
भारती एयरटेल

कंपनी ने आगे कहा, ''टेक्नोलॉजी तेजी से बदल रही है और इस बदलाव के साथ चलने के लिए हमें लगातार निवेश की जरूरत है.''

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

AGR प्रभाव?

एजीआर पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद बकाया कानूनी देनदारियों के लिए भारी खर्च के प्रावधान के चलते वोडाफोन-आइडिया ने बीते हफ्ते चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 50,921 करोड़ रुपये का नुकसान दिखाया था. पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में कंपनी को 4,874 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था.

पिछले महीने कोर्ट ने एजीआर की सरकार द्वारा तय परिभाषा को सही माना था. इसके तहत कंपनियों की टेलीकॉम सर्विसेज के इतर कारोबार से हासिल इनकम को भी उनकी एडजस्टेड ग्रॉस इनकम का हिस्सा मान लिया गया है. इसके चलते कंपनियों पर स्पेक्ट्रम उपयोग शुल्क और राजस्व में सरकार की हिस्सेदारी जैसे मदों में देनदारी अचानक बढ़ गयी है.

साल 2016 में रिलायंस जियो ने टेलीकॉम सेक्टर में उतर कर तहलका मचा दिया था. रिलायंस जियो की वजह से टेलीकॉम सेक्टर की दिग्गज कंपनियों के बिजनेस पर भी बड़ा असर पड़ा. इसके बाद ही वोडाफोन इंडिया और आइडिया सेल्युलर दोनों ने अपने टेलीकॉम बिजनेस का विलय कर दिया था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT