Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business news  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019अमेजन मुकाबले से परेशान, फ्लिपकार्ट को ही खरीदने के जुगाड़ में 

अमेजन मुकाबले से परेशान, फ्लिपकार्ट को ही खरीदने के जुगाड़ में 

वॉलमार्ट-फ्लिपकार्ट सौदे की खबर से हरकत में आई अमेजन

अरुण पांडेय
बिजनेस न्यूज
Updated:
अमेजन भी फ्लिपकार्ट को खरीदने की कोशिश में
i
अमेजन भी फ्लिपकार्ट को खरीदने की कोशिश में
(फोटो: क्विंट)

advertisement

दुनिया की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन कंपिटीशन से निपटने का अनोखा तरीका अपनाने की जुगत में है. खबर है कि वो भारत में अपने सबसे बड़े कंपिटीटर फ्लिपकार्ट को ही खरीदने का ऑफर देने जा रही है.

यानी मकसद है कि फ्लिपकार्ट को ही अपना बना लो. जब अमेजन बन जाएगी तो फिर काहे का कंपिटीशन.

असल में अमेरिका में अमेजन की सबसे बड़ी प्रतिद्वंदी वॉलमार्ट भारत में भी उतरना चाहती है. वॉलमार्ट ने इसके लिए फ्लिपकार्ट को खरीदने का ऑफर दिया है, सौदे के बारे में बातचीत अंतिम चरण में है.

लेकिन जैसे ही ये जानकारी अमेजन को मिली उसने भी फ्लिपकार्ट से सौदे के बारे में बातचीत शुरू कर दी है. न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक दोनों ही कंपनियों ने इसकी पुष्टि नहीं की है पर खबर पक्की है.

वॉलमार्ट की रिकॉर्डतोड़ ऑफर

रॉयटर्स के मुताबिक फ्लिपकार्ट में वॉलमार्ट 40 परसेंट हिस्सेदारी खरीद सकती है. हालांकि दूसरे सूत्र कहते हैं कि सौदा 55 परसेंट तक जा सकता है.

रॉयटर्स ने मिंट के हवाले से बताया कि अगर 55 परसेंट हिस्सेदारी का सौदा 21 अरब डॉलर के आसपास होने के आसार हैं. ये सौदा फ्लिपकार्ट और वॉलमार्ट दोनों के लिए विन-विन स्थिति होगी और वो मिलकर अमेजन को तगड़ा मुकाबला देने की स्थिति में आ जाएंगी.

ये भी पढ़ें- Paytm और Airtel को टक्कर देने के लिए Jio का पेमेंट बैंक शुरू

अमेजन भी भारतीय बाजार में दबदबे के लिए पूरी ताकत और पैसा झोंक रही है. कंपनी ने देश में 5 अरब डॉलर निवेश का ऐलान किया है.  फ्लिपकार्ट को ऑफर के पीछे उसका मकसद यही है कि कंपिटी टर को ही खुद में शामिल कर लो.

फ्लिपकार्ट का सफर

अमेजन के दो पूर्व कर्मचारियों सचिन बंसल और बिन्नी बंसल ने 2007 में फ्लिपकार्ट बनाई थी. धीरे धीरे भारत के 40 परसेंट ऑनलाइन कारोबार में इसका कब्जा हो गया. अमेजन काफी कोशिश के बावजूद फ्लिपकार्ट को हटा नहीं पाई है.

कैसे होगा वॉलमार्ट-फ्लिपकार्ट सौदा?

फ्लिपकार्ट के निवेशक टाइगर ग्लोबल मैनेजमेंट, एसेसल पार्टनर्स, नैसपर्स, आईडीजी वेंचर्स और दूसरे निवेशक अपनी पूरी हिस्सेदारी वॉलमार्ट को बेच देंगे.

फ्लिपकार्ट पर पैसे की बारिश

अगस्त 2017 में फ्लिपकार्ट में जापान के सॉफ्टबैंक ग्रुप ने $1.4 अरब डॉलर निवेश का एलान किया इससे फ्लिपकार्ट करीब $14 अरब की कंपनी बन गई. 2007 में लॉन्च के बाद अब तक इसमें $6 अरब का निवेश हो चुका है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

फ्लिपकार्ट के बिजनेस

  • Myntra
  • Jabong
  • eBay India
  • mobile payments firm PhonePe.

18 महीने में टर्नअराउंड

20 अरब डॉलर से ज्यादा का वैल्युएशन मिलना फ्लिपकार्ट के लिए बड़ी उपलब्धि है क्योंकि डेढ़ साल पहले जानकारों ने फ्लॉप घोषित कर दिया था.

किसने बदली फ्लिपकार्ट की किस्मत

2016 में जब कंपनी को हर तरफ से निराशा मिल रही थी, अमेजन तेजी से भारत में पहुंच बढ़ा रही थी. तब माना जा रहा था कि फ्लिपकार्ट के पास उस मुकाबले की कोई स्ट्रैटेजी नहीं थी. लेकिन कल्याण कृष्णमूर्ति को दोबारा लाने और फिर 2017 में उन्हें सीईओ बनाने के बाद कंपनी की किस्मत बदल गई. कृष्णमूर्ति ने आक्रामक तरीके से अमेजन का मुकाबला शुरू किया.

फ्लिपकार्ट पर किस किस की नजर

अमेजन और वॉलमार्ट के अलावा दुनिया की सबसे बड़ी इंटरनेट कंपनी गूगल भी इसे हासिल करना चाहता था. अखबार मिंट के मुताबिक गूगल ने कंपनी का वैल्युएशन 15-16 अरब डॉलर किया था.

अमेजन क्यों खरीदना चाहती है?

अमेजन ने जून 2013 में भारत में कदम रखा था उसके बाद से कंपनी देश में 2 अरब डॉलर का निवेश कर चुकी है. साथ ही उसका दावा है कि अगले कुछ सालों में 3 अरब डॉलर और लगाए जाएंगे. इतनी कोशिश के बाद भी भारत के करीब 18 अरब डॉलर के ई-कॉमर्स बिजनेस में फ्लिपकार्ट मार्केट लीडर है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 04 Apr 2018,01:14 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT