advertisement
अमेजन को अपने पार्टनर फ्यूचर ग्रुप के खिलाफ रविवार को एक राहत मिली, जब सिंगापुर स्थित एक मध्यस्थता अदालत ने अंतरिम आदेश में फ्यूचर ग्रुप पर रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड को 24,713 करोड़ रुपये में अपना खुदरा कारोबार बेचने से रोक लगा दी.
अंग्रेजी अखबार द इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, अमेजन के एक प्रवक्ता ने इस मामले पर कहा, ‘‘हम आपातकालीन मध्यस्थ के फैसले का स्वागत करते हैं. हम इस आदेश के लिए आभारी हैं, जो सभी अपेक्षित राहत देता है. हम मध्यस्थता प्रक्रिया के तेजी से पूरे होने के लिए प्रतिबद्ध हैं.’’
फ्यूचर ग्रुप ने अपने रिटेल, होलसेल, लॉजिस्टिक्स और वेयरहाउस एसेट रिलायंस को बेचने की डील की थी. इस डील को लेकर अमेजन का आरोप है कि फ्यूचर ग्रुप ने कंपनी के साथ कॉन्ट्रैक्ट के नियमों का उल्लंघन किया है.
रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड (RRVL) ने मध्यस्थता अदालत के अंतरिम आदेश के बाद कहा है कि उसका इरादा फ्यूचर ग्रुप के साथ समझौते को लेकर अपने अधिकारों को सुनिश्चित करने का है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)