advertisement
ऑटो सेक्टर अब भी खस्ताहाल है. जुलाई के बाद अगस्त में भी देश की सबसे बड़ी कार बनाने वाली कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया की बिक्री में गिरावट दर्ज की गई है. अगस्त में कारों की बिक्री 32.70 फीसदी गिरकर 1,06,413 यूनिट्स पर आ गई.
मारुति सुजुकी इंडिया ने एक बयान में कहा कि कंपनी ने पिछले साल अगस्त में 1,58,189 यूनिट की बिक्री की थी. जबकि इसी साल पिछले महीने जुलाई में कारों की बिक्री 34.3 फीसदी गिरकर 97,061 यूनिट रही थी.
महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) ने इस साल अगस्त में कुल बिक्री में 25 फीसदी की गिरावट दर्ज की. कंपनी ने पिछले साल अगस्त में 48,324 कार के मुकाबले इस साल 36,085 यूनिट बेची. जबकि घरेलू बाजार में कारों की बिक्री 26 फीसदी घटकर 33,564 यूनिट रही, जो अगस्त 2018 में 45,373 यूनिट्स थी. वहीं कंपनी का एक्सपोर्ट भी 15 फीसदी घटकर 2,521 यूनिट रह गया.
कमर्शियल सेगमेंट में कंपनी ने एक साल पहले 20,326 यूनिट्स की बिक्री की थी. इस साल अगस्त में ये बिक्री 28 फीसदी गिरकर 14,684 यूनिट्स रही. ऑटोमोटिव डिवीजन के सेल्स एंड मार्केटिंग चीफ वीजय राम नाकरा ने कहा, "ऑटो इंडस्ट्री में कई बाहरी कारकों के कारण अगस्त के महीने में गिरावट जारी है. हम त्योहारी सीजन में अच्छे सेल की आशा करते हैं."
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)