advertisement
देश के सबसे नए बैंकों में से एक बंधन बैंक के खिलाफ आरबीआई ने कड़ी कार्रवाई की है. आरबीआई की ओर से निर्धारित प्रमोटर की होल्डिंग कम न करने की वजह से बंधन बैंक को अब हर ब्रांच खोलने से पहले इसकी इजाजत लेनी होगी. इसके अलावा आरबीआई ने अगले नोटिस तक मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ चंद्रशेखर घोष का वेतन मौजूदा स्तर पर ही रोक दिया है.
बंधन बैंक की इस वक्त 238 शाखाएं हैं और इस साल के अंत तक वह इसे 1000 तक ले जाना चाहता है. लेकिन अब हर ब्रांच को खोलने के फैसले का रिव्यू होगा और इसके लिए आरबीआई से स्पेशल अप्रूवल लेना होगा.
प्रमोटर होल्डिंग हटाने के मामले में आरबीआई की कार्रवाई का सामना करने वाला बंधन बैंक दूसरा बड़ा बैंक है. आरबीआई ने पिछले महीने प्रमोटर होल्डिंग कम करने के कोटक महिंद्रा के उदय कोटक के तरीके को रिजेक्ट कर दिया था.
प्रमोटर होल्डिंग कम न करने पर बंधन बैंक के खिलाफ कार्रवाई कर आरबीआई ने कोटक महिंद्रा बैंक को भी साफ संदेश दे दिया है.
इनपुट्स : ब्लूमबर्गक्विंट
ये भी पढ़ें : क्या बंधन बैंक भी HDFC बैंक की तरह कीमती हो जाएगा?
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)