Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business news  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Bandhan Bank की बंपर लिस्टिंग,पहले दिन 33% फायदे के बाद क्या करें?

Bandhan Bank की बंपर लिस्टिंग,पहले दिन 33% फायदे के बाद क्या करें?

बंधन बैंक का स्टॉक नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर 33% प्रीमियम के साथ 499 रुपये पर लिस्टिंग हुई.

अभिनव भट्ट
बिजनेस न्यूज
Updated:
शेयर बाजार में बंधन बैंक की शानदार लिस्टिंग
i
शेयर बाजार में बंधन बैंक की शानदार लिस्टिंग
(फोटो: ब्लूमबर्ग क्विंट)

advertisement

शानदार लिस्टिंग के साथ शेयर बाजार में प्राइवेट सेक्टर बैंकों की लिस्ट में मंगलवार को एक और नाम जुड़ गया है- बंधन बैंक.

बंधन बैंक का स्टॉक नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर 375 रुपए का इश्यू 33% उछाल के साथ 499 रुपये पर लिस्ट हुआ. आसान भाषा में कहें तो जिन लोगों को ये स्टॉक IPO के जरिए मिला था उन्हें पहले ही दिन 33% का फायदा हो गया है.

वहीं, बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर बंधन बैंक 29.33% के उछाल के साथ 485 रुपए पर लिस्ट हुआ.

बड़ा सवाल

बंधन बैंक का शेयर खरीदें या बेचें?

बंधन बैंक लिमिटेड बैंकिंग और फाइनेंशियल कंपनी है. इसके आईपीओ को निवेशकों की तरफ से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था. अब दो सवाल सामने हैं.

  • पहला, क्या इस शेयर को खरीदा जाना चाहिए?
  • दूसरा, जिन निवेशकों को ये शेयर IPO के जरिए मिला है क्या उन्हें इसमें बने रहना चाहिए या फिर इसे बेचकर निकल जाना चाहिए?

बंधन बैंक के शेयर में निवेश करने से पहले कंपनी के बारे में कुछ चीजें जाननी जरूरी हैं. ये छोटे-छोटे यानी माइक्रो लोन देने वाला बैंक है, जिसका पूर्वी भारत, खास तौर पर पश्चिम बंगाल और असम के ग्रामीण इलाकों में अच्छा-खासा दबदबा है.

ब्लूमबर्ग क्विंट से बातचीत करते हुए मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि बंधन बैंक में निवेशकों को लॉन्ग टर्म यानी लंबी अवधि के लिए निवेश करना चाहिए. बाजार के जानकारों के मुताबिक, बंधन बैंक का मॉडल काफी अलग है और इसलिए इसे दूसरे बैंकिंग स्टॉक्स जैसे एचडीएफसी के साथ तुलना नहीं करनी चाहिए. 

तो जिन लोगों को ये शेयर IPO के दौरान इश्यू प्राइस पर मिला था वो अगर लॉन्ग टर्म के लिए होल्ड कर सकते हैं तो उन्हें आगे चलकर मोटा मुनाफा मिल सकता है.

जानकारों का कहना है कि जिनके पास ये शेयर नहीं है, वो इसमें गिरावट में खरीदारी की रणनीति बनाएं और लंबे समय के लिए निवेश करें.

शॉर्ट टर्म निवेशक क्या करें?

रीटेल सेगमेंट में ये बैंक अपना कारोबार तेजी से बढ़ा रहा है. रेवेन्यू के इस्तेमाल के मामले में भी उसका अच्छा रिकॉर्ड है. लेकिन बंधन बैंक में छोटी अवधि में निवेश करना काफी जोखिम भरा हो सकता है.

ज्यादातर मार्केट एक्सपर्ट्स इस शेयर को लेकर पहले ही कह चुके थे कि इसे लिस्टिंग गेंस के लिए सब्सक्राइब किया जाना चाहिए. यानी, जिन्हें ये शेयर मिला था वो लिस्टिंग मिलने वाले फायदे के साथ इससे बाहर आ जाएं.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
(फोटो: ब्लूमबर्ग क्विंट)

कैसा है कारोबार?

पिछले दो फाइनेंशियल ईयर में कंपनी को अच्छा मुनाफा हुआ है और 2017-18 में 1500 करोड़ के मुनाफे की उम्मीद है. एक और अहम बात ये है कि इसका वैल्युएशन एचडीएफसी बैंक जैसे प्राइवेट बैंकों की टक्कर का है.

  • 1.20 करोड़ कस्टमर में 1 करोड़ महिला कस्टमर
  • FY18 की तीन तिमाहियों में मुनाफा 958 करोड़ रुपए
  • सबसे ज्यादा नेट इंटरेस्ट मार्जिन
  • बैंकिंग इंडस्ट्री में सबसे कम फंड लागत
  • एनपीए या खराब लोन 0.48% नोटबंदी के बाद थोड़ा बढ़े

बंधन बैंक को करीब तीन साल पहले 2015 में बैंक लाइसेंस मिला था. बैंक का ज्यादातर बिजनेस करीब 90 परसेंट छोटे और बहुत छोटे लोन से आता है. बैंक की ग्रामीण इलाकों में अच्छी मौजूदगी है. इसके अलावा होमलोन, टू व्हीलर लोन और गोल्ड लोन में भी बैंक अपना मार्केट बढ़ा रहा है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 27 Mar 2018,02:47 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT