advertisement
शानदार लिस्टिंग के साथ शेयर बाजार में प्राइवेट सेक्टर बैंकों की लिस्ट में मंगलवार को एक और नाम जुड़ गया है- बंधन बैंक.
बंधन बैंक का स्टॉक नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर 375 रुपए का इश्यू 33% उछाल के साथ 499 रुपये पर लिस्ट हुआ. आसान भाषा में कहें तो जिन लोगों को ये स्टॉक IPO के जरिए मिला था उन्हें पहले ही दिन 33% का फायदा हो गया है.
वहीं, बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर बंधन बैंक 29.33% के उछाल के साथ 485 रुपए पर लिस्ट हुआ.
बंधन बैंक लिमिटेड बैंकिंग और फाइनेंशियल कंपनी है. इसके आईपीओ को निवेशकों की तरफ से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था. अब दो सवाल सामने हैं.
बंधन बैंक के शेयर में निवेश करने से पहले कंपनी के बारे में कुछ चीजें जाननी जरूरी हैं. ये छोटे-छोटे यानी माइक्रो लोन देने वाला बैंक है, जिसका पूर्वी भारत, खास तौर पर पश्चिम बंगाल और असम के ग्रामीण इलाकों में अच्छा-खासा दबदबा है.
तो जिन लोगों को ये शेयर IPO के दौरान इश्यू प्राइस पर मिला था वो अगर लॉन्ग टर्म के लिए होल्ड कर सकते हैं तो उन्हें आगे चलकर मोटा मुनाफा मिल सकता है.
जानकारों का कहना है कि जिनके पास ये शेयर नहीं है, वो इसमें गिरावट में खरीदारी की रणनीति बनाएं और लंबे समय के लिए निवेश करें.
रीटेल सेगमेंट में ये बैंक अपना कारोबार तेजी से बढ़ा रहा है. रेवेन्यू के इस्तेमाल के मामले में भी उसका अच्छा रिकॉर्ड है. लेकिन बंधन बैंक में छोटी अवधि में निवेश करना काफी जोखिम भरा हो सकता है.
पिछले दो फाइनेंशियल ईयर में कंपनी को अच्छा मुनाफा हुआ है और 2017-18 में 1500 करोड़ के मुनाफे की उम्मीद है. एक और अहम बात ये है कि इसका वैल्युएशन एचडीएफसी बैंक जैसे प्राइवेट बैंकों की टक्कर का है.
बंधन बैंक को करीब तीन साल पहले 2015 में बैंक लाइसेंस मिला था. बैंक का ज्यादातर बिजनेस करीब 90 परसेंट छोटे और बहुत छोटे लोन से आता है. बैंक की ग्रामीण इलाकों में अच्छी मौजूदगी है. इसके अलावा होमलोन, टू व्हीलर लोन और गोल्ड लोन में भी बैंक अपना मार्केट बढ़ा रहा है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)