क्या बंधन बैंक भी HDFC बैंक की तरह कीमती हो जाएगा?

यस बैंक से आगे निकलने की तैयारी में बंधन बैंक

क्विंट हिंदी
बिजनेस न्यूज
Published:
4 माह में 88 परसेंट कमाई कराने वाला बैंक
i
4 माह में 88 परसेंट कमाई कराने वाला बैंक
(फोटो: ब्लूमबर्ग क्विंट)

advertisement

शेयर बाजार में करोड़पति बनने का सबसे अचूक नुस्खा यही है कि छिपे रुस्तम पहचानिए और उसपर जमकर बैठ जाइए. बंधन बैंक को ऐसा ही गुप्त खजाना माना जा रहा है जो लंबे वक्त तक खिलाड़ी है और लिस्टिंग के 4 माह के भीतर शेयर में 90 परसेंट उछाल आ चुका है.

जानकार इसे HDFC बैंक की तरह कीमती क्यों मान रहे हैं?

यस बैंक को पीछे छोड़ देगा बंधन बैंक?

  • यस बैंक को पीछे छोड़कर देश का सातवां सबसे कीमती बैंक बनने की तैयारी में
  • शेयर बाजार में लिस्टिंग के 4 माह के अंदर शेयर में 88 परसेंट कमाई कराई
  • 2018 का सबसे शानदार प्रदर्शन करने वाला शेयर बना

बंधन बैंक में इतनी तेजी क्यों?

  • देश भर में तेजी से विस्तार में जुटा
  • लोन डिफॉल्ट रेट सबसे कम
  • मार्जिन भरपूर, एनपीए काफी कम
  • पश्चिम बंगाल में दूसरे प्राइवेट बैंकों से ज्यादा ब्रांच

बंधन बैंक की खासियत

  • बहुत छोटे लोन देने वाला बैंक जिसमें डिफॉल्ट रेट बहुत कम
  • डिपॉजिट लागत भी दूसरे बैंकों को मुकाबले कम
  • दूसरे प्राइवेट बैंकों के मुकाबले सबसे अच्छे मार्जिन करीब 10 परसेंट
  • बर्नस्टेन रिसर्च के मुताबिक कर्मचारियों में खर्च बहुत कम
  • जानकारों के मुताबिक यही वो वजह हैं जिनकी वजह से बंधन बैंक के शेयर में आगे भी तेजी बने रहने के आसार हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT