advertisement
आज कल भले ही मोबाइल और इंटरनेट बैंकिंग का जमाना हो, लेकिन अक्सर बैंक के चक्कर भी लग ही जाते हैं. इसलिए ये पता रखना बेहद जरूरी है कि बैंक किन दिनों बंद रहेंगे. मार्च महीने में सरकारी और प्राइवेट बैंक 11 दिन बंद रहेंगे. इसके अलावा बैंक यूनियनों ने दो दिन की हड़ताल का भी ऐलान किया है. अगर आपको भी बैंक के जरूरी काम निपटाने हैं, तो देख लीजिए कि किस दिन बैंक बंद रहेंगे.
हालांकि, कुछ त्योहारों में अलग-अलग राज्यों में अलग नियम होते हैं.
इन दिनों बंद रहेंगे बैंक:
इन दिनों बैंक बेशक बंद रहेंगे, लेकिन मोबाइल और इंटरनेट बैंकिंग चालू रहेंगे.
इसके अलावा, बैंक यूनियनों ने पब्लिक सेक्टर बैंक के प्राइवेटाइजेशन के खिलाफ दो दिन की हड़ताल की भी घोषणा की है. यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन (UFBU) ने 15 और 16 मार्च को हड़ताल का ऐलान किया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)