advertisement
हर साल दिवाली और धनतेरस जैसे त्यौहार के शुभ मौके पर हम भारतीय खास तौर पर गोल्ड (Gold) में निवेश करते हैं. हालांकि क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) की बढ़ती लोकप्रियता के बीच इस बार निवेश के मामले में बिटकॉइन (Bitcoin) सोने को कड़ी टक्कर दे सकता है.
दिवाली को ध्यान में रखते हुए भारत के दो सबसे बड़े क्रिप्टो प्लैटफॉर्म CoinDCX और CoinSwitch Kuber ने क्रिप्टोकरेंसी को प्रोमोट करने का जिम्मा बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और युवाओं के पसंदीदा रणवीर सिंह को दिया है.
कॉइनस्विच कुबेर के नये ऐड में रणवीर सिंह अपनी सुपरहिट फिल्म 'गली बॉय' के कैरेक्टर में दिख रहे हैं. वीडियो ऐड में रणवीर सिंह स्मॉल टाउन, टियर 2 और 3 टाइप शहरों के लोगों को टारगेट करते हुए बताते हैं कि क्रिप्टोकरेंसी में निवेश करना कितना आसान है.
अमिताभ बच्चन जैसे सेलिब्रिटीज ऑनलाइन और अन्य बैंकिंग धोखाधड़ी के खिलाफ RBI के अभियान का चेहरा रहे हैं. ऐसे में, इन स्टार्स के प्रचार के जरिए क्रिप्टो को मुख्यधारा में लाया जा सकता है लेकिन रिजर्व बैंक यह नहीं चाहता.
आरबीआई क्रिप्टोकरेंसी की आलोचना करता है और सरकार द्वारा उन पर प्रतिबंध लगाए जाने की वकालत करता रहा है. खबरों के मुताबिक, RBI के अधिकारियों ने अमिताभ बच्चन से मुलाकात कर अपनी चिंताओं को दोहराया और बच्चन ने भी भरोसा दिया है कि वह CoinDCX के साथ अपने कॉन्ट्रैक्ट पर फिर से विचार करेंगे.
'मॉर्निंग कंसल्ट' के एक सर्वे के अनुसार 45 फीसदी क्रिप्टो निवेशक मानते हैं कि वो किसी सेलिब्रिटी के समर्थन के आधार पर बिटकॉइन में निवेश करेंगे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)