IRCTC i-Mudra app से शॉपिंग करने पर दें रहा 2000 रुपए का कैशबैक

Railway cashback: आईआरसीटीसी की तरफ से दिए जा रहे इस खास ऑफर का फायदा उठाने का मौका 28 फरवरी तक है.

क्विंट हिंदी
बिजनेस न्यूज
Published:
IRCTC i-Mudra app से शॉपिंग करने पर दें रहा 2000 रुपए का कैशबैक
i
IRCTC i-Mudra app से शॉपिंग करने पर दें रहा 2000 रुपए का कैशबैक
null

advertisement

i-Mudra app offering cashback: इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) अपने ग्राहकों के लिए आई-मुद्रा (iMudra) ऐप पर कैशबैक ऑफर लेकर आई है. जिसमें ग्राहकों को पेमेंट और ऑनलाइन शॉपिंग पर कैशबैक मिल रहा है.

आईआरसीटीसी की तरफ से आई-मुद्रा ऐप के वीजा (VISA) या रुपे (RuPay) कार्ड से किए जाने वाले ट्रांजेक्शन पर कैशबैक दे रहा है. ये कैशबैक 2000 रुपए तक का हो सकता है. इस बात की जानकारी खुद आईआरसीटीसी ने ट्ववीट कर के दी है. ट्वीट में लिखा है कि ग्राहक अगर आई-मुद्रा ऐप के वीजा या रुपे कार्ड से 5000 रुपये से ऊपर खर्च करते हैं तो उन्हें 2000 रुपये तक का कैशबैक मिल सकता है.

आईआरसीटीसी की तरफ से दिए जा रहे इस खास ऑफर का फायदा उठाने का मौका 28 फरवरी तक है. अगर आप भी कैश बैक पाना चाहते हैं तो आई-मुद्रा ऐप के वीजा या रुपे कार्ड से भुगतान कर कैशबैक पा सकते है. बता दें कि आईआरसीटीसी ने फेडरेल बैंक के साथ मिलकर इस कार्ड को लॉन्च किया था. इस कार्ड में आप डेबिट कार्ड, यूपीआई या फिर क्रेडिट कार्ड से पैसे डाल सकते हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

भारतीय वेबसाइट से कर सकते खरीदारी

आप अपने iMudra वीजा कार्ड का इस्तेमाल केवल भारतीय वेबसाइट पर ही खरीदारी करने के लिए कर सकते हैं. इसके साथ ही खरीदारी भारतीय करेंसी में ही की जानी चाहिये.

ऐप में ऐसे ऐड करें पैसे

आपको अपने IRCTC iMudra वॉलेट में मनी ऐड करने के लिए डेबिट कार्ड, UPI या क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं. मनी ऐड करने के लिए आपको अपने iMudra ऐप पर ऐड मनी ऑप्शन पर क्लिक करना है और फिर राशि को चुनकर और अपने वॉलेट में लोड करने के लिए बढ़ना होगा.

ऐप में मिलती ये सुविधाएं

इस ऐप के जरिए आप पानी का बिल भी भर सकते हैं. इसके अलावा ऑनलाइन और ऑफलाइन शॉपिंग के साथ दोस्तों-घरवालों को पैसे भी भेज सकते हैं. आप इस सुविधा के जरिए एटीएम से पैसे भी निकाल सकते हैं, पर उसके लिए आईआरसीटीसी मुद्रा पर साइन-अप करना जरूरी है. इस ऐप में यूजर्स को टैप एंड पे (Tap & Pay) की सुविधा मिलती हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT