Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business news  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019GST मुआवजा सेस 4 साल और देना होगा, ऑटो समेत कई सेक्टर पर पड़ेगा असर

GST मुआवजा सेस 4 साल और देना होगा, ऑटो समेत कई सेक्टर पर पड़ेगा असर

केंद्र ने 31 मई 2022 तक राज्यों को देने वाले जीएसटी मुआवजे की पूरी राशि जारी कर दी है.

क्विंट हिंदी
बिजनेस न्यूज
Published:
<div class="paragraphs"><p>GST</p></div>
i

GST

(फोटो: iStock)

advertisement

सरकार ने जीएसटी मुआवजा सेस (GST Compensation Cess) लगाने का समय लगभग 4 साल बढ़ाकर 31 मार्च, 2026 कर दिया है. वित्त मंत्रालय के नोटिफाई किए गए जीएसटी नियम, 2022 के मुताबिक, मुआवजा सेस 1 जुलाई, 2022 से 31 मार्च, 2026 तक लगाया जाता रहेगा.

सेस की लेवी 30 जून को खत्म होनी थी, लेकिन केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता और राज्य के वित्त मंत्री की अध्यक्षता वाली जीएसटी परिषद ने रेवेन्यू कलेक्शन में कमी के चलते पिछले दो वित्तीय वर्षों में लिए गए कर्ज को चुकाने के लिए इसे मार्च 2026 तक बढ़ाने का फैसला किया.

पिछले साल सितंबर में लखनऊ में जीएसटी परिषद की 45वीं बैठक के बाद, सीतारमण ने कहा था कि रेवेन्यू में कमी के लिए राज्यों को मुआवजे का भुगतान करने की व्यवस्था जून 2022 में समाप्त हो जाएगी.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

केंद्र को पांच साल के लिए देना था मुआवजा

केंद्र सरकार ने 1 जुलाई, 2017 से जीएसटी टैक्स लागू किया था. राज्यों को जीएसटी के कारण रेवेन्यू में किसी भी तरह के नुकसान के लिए पांच साल की अवधि के लिए मुआवजे का आश्वासन दिया गया था.

हालांकि, राज्यों का रिजर्व रेवेन्यू 14 प्रतिशत चक्रवृद्धि दर से बढ़ रहा है, लेकिन सेस कलेक्शन उसी अनुपात में नहीं बढ़ा है. कोरोना वायरस महामारी ने संरक्षित रेवेन्यू और वास्तविक रेवेन्यू रिसीट के बीच के अंतर को और बढ़ा दिया है.

केंद्र ने 31 मई 2022 तक राज्यों को देने वाले जीएसटी मुआवजे की पूरी राशि जारी कर दी है.

महंगे होंगे प्रोडक्ट्स, बिजनेस पर पड़ेगा प्रभाव

न्यूज एजेंसी PTI की रिपोर्ट के मुताबिक, AMRG एंड एसोसिएट्स के सीनियर पार्टनर रजत मोहन ने कहा है कि कंपन्सेशन सेस के विस्तार के साथ, तंबाकू, सिगरेट, हुक्का, हाई-एंड मोटरसाइकिल, एयरक्राफ्ट, यॉट और मोटर व्हीकल जैसे प्रोडक्ट्स पर उच्च टैक्स दरों का भार जारी रहेगा.

डेलॉयट इंडिया के पार्टनर एमएस मणि ने कहा, "कंपन्सेशन सेस की लेवी का विस्तार प्रभावित बिजनेस, विशेष रूप से ऑटोमोटिव जैसे क्षेत्रों पर बोझ डालना जारी रखेगा, जिन्हें प्रोत्साहित करने की जरूरत है, क्योंकि ये उन क्षेत्रों में से एक है, जिसके जीडीपी और रोजगार पर कई प्रभाव पड़े हैं."

भारत में केपीएमजी के पार्टनर इनडायरेक्ट टैक्स, अभिषेक जैन का कहना है कि राज्यों को 5 साल से ज्यादा के लिए मुआवजा दिया जाएगा या नहीं, इसपर आगामी जीएसटी परिषद की बैठक में फैसला किया जा सकता है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT