WhatsApp Account Balance: व्हाट्सएप से ऐसे चेक करें अपना बैंक बैलेंस

WhatsApp Account Balance: हम आपकों अकाउंट बैलेंस चेक करने के तरीके बता रहें हैं.

क्विंट हिंदी
बिजनेस न्यूज
Published:
<div class="paragraphs"><p>WhatsApp&nbsp;</p></div>
i

WhatsApp 

(फोटो-व्हाट्सएप)

advertisement

WhatsApp Account Balance: पेटीएम, गूगल-पे की तरह ही अब आप व्हाट्सएप (WhatsApp) का इस्तेमाल कर भी पैसों का लेन-देन और बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं. दरअसल व्हाट्सएप भी अब यूपीआई बेस्ड सर्विस प्रदान कर रहा है. इसके जरिए आप एक बैंक से दूसरे बैंक में पैसों का लेन-देन कर सकते हैं.

व्हाट्सऐप पेमेंट्स को नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) के साथ मिलकर विकसित किया गया है और यह ज्यादातर बैंकों के साथ साझेदारी में रीयल-टाइम पेमेंट सिस्टम प्रदान करता है. आपके बैंक अकाउंट डिटेल की पहचान करने के लिए व्हाट्सएप आपके अकाउंट से जुड़े फोन नंबर का इस्तेमाल करता है. हम आपकों अकाउंट बैलेंस चेक करने के तरीके बता रहें हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

WhatsApp से अपना अकाउंट बैलेंस ऐसे चेक करें

  • सबसे पहले आप अपना व्हाट्सएप खोले.

  • अगर आप एंड्रॉयड डिवाइस का इस्तेमाल करते हैं तो More options पर टैप करें.

  • अगर आप iPhone का इस्तेमाल करते है तो Settings में जाएं.

  • पेमेंट्स पर टैप करें.

  • पेमेंट मैथड में जिस बैंक अकाउंट का बैलेंस चेक करना चाहते हैं उस पर टैप करें.

  • अब View account balance पर टैप करें और अपना UPI PIN डालें.

  • इस तरह, आप अपना अकाउंट बैलेंस चेक कर सकते हैं.

इन बातों का रखें ध्यान

  • इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए आपका फोन नंबर आपके व्हाट्सएप अकाउंट से लिंक करना जरूरी है.

  • इस नंबर का इस्तेमाल आपके बैंक अकाउंट डिटेल की पहचान करने के लिए किया जाता है.

  • इस फीचर का इस्तेमाल करने से पहले अपने फोन के व्हाट्सएप को अपडेट कर लें.

  • आपको पेमेंट टर्म्स और प्राइवेसी पॉलिसी को अप्रुव करने की जरूरत होगी.

  • अगर आप लिस्ट में अपना बैंक नहीं ढूंढ पाते हैं, तो हो सकता है कि आपका बैंक इस फीचर को सपोर्ट नहीं करता है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT