advertisement
चीन की अर्थव्यवस्था में 2021 की पहली तिमाही में रिकॉर्ड उछाल आया है. शुक्रवार को जारी नेशनल ब्यूरो ऑफ स्टैटिस्टिक्स (NBS) के आंकड़ों के मुताबिक, साल-दर-साल आधार पर चीन की जीडीपी विकास दर पहली तिमाही में 18.3 फीसदी दर्ज की गई है.
NBS की प्रवक्ता लियु आइहुआ के मुताबिक, यह तेज उछाल आंशिक रूप से "अतुलनीय कारकों जैसे कि पिछले साल के लो बेस आंकड़े और काम के दिनों में बढ़ोतरी की वजह से आया."
कोरोना वायरस महामारी के बीच, दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था (चीन) 2020 में अकेली ऐसी बड़ी इकनॉमी थी, जिसमें विकास देखा गया था. चीन की अर्थव्यवस्था को उसकी औद्योगिक गतिविधियों और कोरोना काल में उम्मीद से ज्यादा अच्छे निर्यात की वजह से मजबूती मिली.
2020 की पहली तिमाही में चीन की जीडीपी दर -6.8 फीसदी दर्ज की गई थी. हालांकि इसके बाद उसमें तेजी से रिकवरी आई थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)