Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business news  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019अप्रैल में मैन्युफैक्चरिंग गतिविधियां रिकॉर्ड निचले स्तर पर: PMI

अप्रैल में मैन्युफैक्चरिंग गतिविधियां रिकॉर्ड निचले स्तर पर: PMI

लॉकडाउन की वजह से बड़े पैमाने पर उद्योग बंद रहे हैं

क्विंट हिंदी
बिजनेस न्यूज
Published:
लॉकडाउन की वजह से बड़े पैमाने पर उद्योग बंद रहे हैं
i
लॉकडाउन की वजह से बड़े पैमाने पर उद्योग बंद रहे हैं
(फाइल फोटो : ब्लूमबर्गक्विंट )

advertisement

कोरोना लॉकडाउन के चलते अप्रैल में घरेलू मैन्युफैक्चरिंग गतिविधियां रिकॉर्ड निचले स्तर पर रहीं. 4 मई को जारी एक मासिक सर्वे की रिपोर्ट के मुताबिक कंपनियों में बड़े पैमाने पर छंटनी देखी गई और नए ऑर्डर भी डूब गए.

आईएचएस मार्किट इंडिया मैन्युफैक्चरिंग परचेजिंग मैनेजर्स इंडेक्स (पीएमआई) अप्रैल में गिरकर 27.4 अंक रह गया. यह मार्च में 51.8 अंक था. 

कंपनियों के खरीद प्रबंधकों के बीच पिछले 15 साल से किए जा रहे इस सर्वे के इतिहास में यह कारोबारी गतिविधियों में सबसे तेज गिरावट को दर्शाता है, जबकि पिछले 32 महीनों से मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर की गतिविधियों में लगातार तेजी का रुख बरकरार बना हुआ था.

पीएमआई का 50 अंक से ऊपर रहना कारोबारी गतिविधियों में विस्तार जबकि उसके नीचे रहना गतिविधियों के कमजोर पड़ने को दर्शाता है.

रिपोर्ट के मुताबिक, लॉकडाउन की वजह से बड़े पैमाने पर उद्योग बंद रहे. इसके चलते मैन्युफैक्चरिंग गतिविधियों पर अप्रैल में प्रतिकूल असर पड़ा. पिछले ढाई साल में नए ऑर्डरों में पहली बार गिरावट रही. यह पिछले 15 साल में आई सबसे तेज गिरावट है. आईएसएस मार्किट से जुड़े अर्थशास्त्री इलियट केर के मुताबिक, ‘‘मार्च में मैन्युफैक्चरिंग गतिविधियां अपेक्षाकृत निष्प्रभावी बनी रहीं, लेकिन अप्रैल में सेक्टर पर कोरोना वायरस संकट का असर साफ देखा गया.’’

हालांकि कोरोना वायरस संकट से उबरने के बाद में बाजार में मांग ठीक होने की उम्मीद जताई जा रही है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT