advertisement
कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए पूरे देश में 3 मई तक लॉकडाउन लगा हुआ है, ऐसे में देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी की अप्रैल महीने में एक भी कार नहीं बिकी है.पिछले साल से ही मंदी झेल रही ऑटो सेक्टर को लॉकडाउन ने पूरी तरह बंद ही कर दिया हैं.
कंपनी के मुताबिक अप्रैल महीने में डोमेस्टिक मार्केट में एक भी गाड़ियों की बिक्री इसलिए नहीं हुई है क्योंकि सरकार के लॉकडाउन के बाद सभी प्रोडक्शन बंद कर दी गयी थीं. कंपनी की बिक्री में यह गिरावट लॉकडाउन से आने वाली आर्थिक संकट को साफ दिखता है.
हालांकि, सरकार ने मारुति सुजुकी को गुजरात में प्रोडक्शन फिर से शुरू करने की अनुमति दी है और मारुति मुंद्रा पोर्ट से 632 गाड़ियों को एक्सपोर्ट करने में सफल रही है. मारुति सुजुकी ने हरियाणा में अपने मानेसर प्लांट में भी प्रोडक्शन सिंगल शिफ्ट में फिर से शुरू कर दिया है.
पिछले साल, अप्रैल महीने में मारुति सुजुकी ने डोमेस्टिक मार्केट में 1.34 लाख कार की बिक्री की थी, यानी की मारुति लगभग 1.34 लाख हर महीने बेचता है.
देश भर में पूरे ऑटोमोबाइल क्षेत्र के बंद होने से, इस क्षेत्र को नुकसान में 1 लाख करोड़ रुपये के नुकसान होने की संभावना है.
राजन वढेरा, जो सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सियाम) के अध्यक्ष हैं, ने भी कहा कि ऑटो सेक्टर को लॉकडाउन के कारण 2,300 करोड़ रुपये कारोजाना नुकसान हो रहा है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)