Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business news  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019कोरोना | गैस की कोई कमी नहीं, घबराहट में न करें बुकिंग: इंडियन ऑयल

कोरोना | गैस की कोई कमी नहीं, घबराहट में न करें बुकिंग: इंडियन ऑयल

सरकारी क्षेत्र की तेल कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ने की ये अपील

क्विंट हिंदी
बिजनेस न्यूज
Updated:
देश में रसोई गैस सिलेंडर की मांग में उछाल आया है
i
देश में रसोई गैस सिलेंडर की मांग में उछाल आया है
(फोटो: PTI) 

advertisement

सरकारी क्षेत्र की तेल कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) के चेयरमैन संजीव सिंह ने कहा है कि भारत में पेट्रोल डीजल और रसोई गैस का पर्याप्त भंडार है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि लोगों को गैस की कमी के डर से गैस सिलेंडर की बुकिंग बढ़ाकर आपूर्ति प्रणाली पर गैर-जरूरी दबाव पैदा नहीं करना चाहिए.

सिंह ने कहा कि कोरोना वायरस के कारण आवागमन पर तीन हफ्ते के देशव्यापी बंद में लोगों की जरूरत की पूर्ति के लिए ईंधन का पर्याप्त भंडार है. इंडियन ऑयल इस समय बाकी कंपनियों के साथ मिलकर देश में ईंधन जरूरतों के प्रबंध के व्यापक अभियान में लगी है.

सिंह ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से बातचीत में कहा , ‘‘देश में ईंधन की कोई कमी नहीं है. लोगों को घबराहट में एलपीजी की बुकिंग नहीं करनी चाहिए. हमने पूरे अप्रैल महीने और उसके बाद की अवधि के लिए भी ईंधन की मांग का पूरा अंदाजा लगा लिया है. तेल शोधक इकाइयां जरूरत के हिसाब से काम कर रही हैं ताकि देश में ईंधन की पूरी मांग का इंतजाम किया जा सके.''

हालांकि कोरोना वायरस के कारण आवाजाही पर देशव्यापी पाबंदी के चलते वाहनों और विमानों आदि का परिचालन प्रभावित होने से डीजल-पेट्रोल और विमान ईंधन की मांग घट गई है. मार्च में पेट्रोल की मांग 8% और डीजल की मांग 16% घट गई है. इसी तरह विमान ईंधन की मांग में भी 20% की गिरावट दर्ज की गई है.

सिंह ने कहा कि इस दौरान रसोई गैस सिलेंडर की मांग में उछाल आया है लेकिन हम अपने सभी ग्राहकों की मांग पूरी कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि कोरोना बंदी की घोषणा के बाद रसोई गैस रिफिल सिलेंडर की मांग 200% से भी ज्यादा उछल गई है.

माना जा रहा है कि लोगों ने भविष्य में किसी कमी की आशंका से खरीदारी या बुकिंग बढ़ा दी है. मगर सिंह ने ग्राहकों को भरोसा दिलाया है कि गैस की कोई कमी नहीं होगी इसलिए उन्हें घबराहट में इसकी बुकिंग नहीं करनी चाहिए.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 29 Mar 2020,02:19 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT