Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business news  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019अमेरिका से दुश्मनी मोल लेकर बिटकॉइन को क्यों गले लगा रहा EL Salvador

अमेरिका से दुश्मनी मोल लेकर बिटकॉइन को क्यों गले लगा रहा EL Salvador

EL Salvador बिटकॉइन को अपनाने वाला पहला देश बना

क्विंट हिंदी
बिजनेस न्यूज
Updated:
<div class="paragraphs"><p>फैसले को रोलआउट करने के लिये सोमवार को अल साल्वाडोर ने 400 बिटकॉइन खरीदे.</p></div>
i

फैसले को रोलआउट करने के लिये सोमवार को अल साल्वाडोर ने 400 बिटकॉइन खरीदे.

(फोटो: Pixabay)

advertisement

अल साल्वाडोर (El salvador) गुरुवार 7 सितंबर को बिटकॉइन (Bitcoin) को कानूनी रूप से करेंसी की मान्यता देने वाला दुनिया का पहला देश बन गया. इस फैसले को रोलआउट करने के लिये अल साल्वाडोर ने 400 बिटकॉइन खरीदे. इसकी कीमत उस समय के ट्रेडिंग प्राइस के हिसाब से करीब 21 मिलियन डॉलर थी. राष्ट्रपति नयब बुकेले (Nayib Bukele) ने ट्वीट करके बताया कि आगे और बिटकॉइन की खरीदारी की जाएगी.

Screenshot: Twitter

इससे पहले 8 जून 2021 को अल सल्वाडोर की विधानसभा ने बिटकॉइन कानून पारित किया था, जिसमे क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन को 7 सितंबर 2021 से अल सल्वाडोर की लीगल टेंडर (Legal Tender) के रूप में स्वीकारने की बात कही गई थी.

करेंसी के लीगल टेंडर होने का क्या है मतलब?

सरकार द्वारा किसी भी करेंसी को लीगल टेंडर के रूप में स्वीकारने का मतलब उस देश के भीतर कानूनी रूप से उस करेंसी को मान्यता देना होता है. यानी आप उस करेंसी का इस्तेमाल करके अपनी रोजमर्रा की जरूरत से जुड़े सामान खरीद सकेंगे. चूंकि अब अल साल्वाडोर ने बिटकॉइन को लीगल टेंडर के रूप में अपना लिया है, वहां के लोग बिटकॉइन का करेंसी के तौर पर इस्तेमाल कर सकेंगे.

आपको बता दें कि Al Salvador की अभी अपनी कोई करेंसी नहीं है. वहां के लोग अमेरिकी डॉलर में ही लेन-देन का काम करते हैं.

बुकेले के एडमिनिस्ट्रेशन ने देशभर में 200 बिटकॉइन एटीएम स्थापित किए हैं जिसका इस्तेमाल करके लोग यूएस डॉलर के बदले में बिटकॉइन ले सकेंगे.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

सरकार ने बिटकॉइन को अपनाने के पीछे क्या कारण बताया?

अल साल्वाडोर सेंट्रल अमेरिका का छोटा सा देश है. देश की लगभग 25% जनसंख्या अमेरिका में अपना गुजर बसर करती है. अमेरिका या विदेश में रह रहे लोग जब देश में पैसा (जिसे remittance कहा जाता है) भेजते हैं तो बीच में उस पर कई तरह के शुल्क लगते हैं. 2020 में विदेश में रह रहे लोगों ने करीब 6 अरब डॉलर स्वदेश भेजा था जो कि वहां की जीडीपी (GDP) का करीब 20 फीसदी है. सरकार ने बताया कि, बिटकॉइन की वजह से हम हर साल remittance में लगने वाली करीब 400 मिलियन डॉलर लगने वाली फीस बचा सकेंगे.

सरकार ने बताया कि देश में करीब 70% लोग के पास अपना बैंक खाता नहीं है. इस फैसले के बाद आम लोग भी फाइनेंशियल सिस्टम से जुड़ेंगे.

इस फैसले के विपरीत हाल के जनमत सर्वेक्षणों से पता चला है कि अल सल्वाडोर के करीब 70% लोगों ने बिटकॉइन को लीगल टेंडर देने वाले विचार को अस्वीकार किया और वो अमेरिकी डॉलर का उपयोग करना पसंद करेंगे.

विश्व बैंक और IMF ने सरकार को किया सचेत

यह भी रोचक है कि अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) ने बिटकॉइन के उपयोग के जोखिमों को लेकर El salvador को चेतावनी दी है. पता हो कि बिटकॉइन जैसी क्रिप्टोकरेंसी के वैल्यू में काफी ज्यादा उतार -चढ़ाव होता है. इसी वर्ष अप्रैल से मई के बीच बिटकॉइन ने अपना लगभग आधा मूल्य खो दिया था.

अल सल्वाडोर की सरकार ने विश्व बैंक (World Bank) से इसे अपनाने में मदद करने के लिए अनुरोध किया था. हालांकि विश्व बैंक ने पर्यावरण और ट्रांसपेरेंसी कमियों का हवाला देते हुए सरकार के इस अनुरोध को अस्वीकार कर दिया था.

हम इस लॉन्च के साथ बिल्कुल नई चीज प्रयोग कर रहे हैं, लेकिन मुझे इस प्रयोग को होते हुए देखकर खुशी हो रही है, और मुझे लगता है कि हम इससे बहुत कुछ सीखेंगे.
गर्रिक हिलेमान, हेड ऑफ रिसर्च, Miami-based Blockchain.com

कई देशों की नजर

वर्चुअल करेंसी की बढ़ती पॉपुलैरिटी के बीच कई और देश इस तरह का फैसला लेने पर विचार कर रहे हैं. खासकर EL Salvador के पड़ोसी देश इस पर नजर टिकाये हुए हैं. पिछले ही महीने क्यूबा ने क्रिप्टोकरेंसी को लीगल टेंडर के रूप में अपनाने के लिये काम शुरू करने की घोषणा की थी. पनामा और उरुग्वे ने भी इसी तरह का समान कानून प्रस्तावित किया है.

अमेरिका ने अल साल्वाडोर के फैसले की आलोचना करते हुए कि यह दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को नुकसान पहुंचा सकता है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 08 Sep 2021,04:53 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT