advertisement
केंद्र सरकार के कर्मचारियों को जल्द ही खुशखबरी मिल सकती है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, सरकार 1 जुलाई 2021 से महंगाई भत्ता (Dearness Allowance) बढ़ाकर दे सकती है. हालांकि, इसमें पिछले महीनों का एरियर नहीं जोड़ा जाएगा.
NDTV ने वित्त मंत्रालय के सूत्रों के हवाले से बताया कि सरकार 1 जुलाई से केंद्रीय कर्मचारियों को महंगाई भत्ता दे सकती है.
कॉस्ट इंडेक्सेशन 30 जून को होने की संभावना है, जिसके बाद भत्ते का प्रतिशत तय किया जा सकता है. रिपोर्ट के मुताबिक, ये लगभग 28 प्रतिशत रहने की उम्मीद है.
एक दूसरी रिपोर्ट के मुताबिक, नेशनल काउंसिल ऑफ ज्वाइंट कंसल्टेटिव मशीनरी (JCM) जून के दूसरे या तीसरे हफ्ते में केंद्र सरकार के अधिकारियों के साथ बैठक कर सकते हैं, जिसमें महंगाई भत्ते पर चर्चा संभव है.
केंद्र सरकार के कर्मचारियों के महंगाई भत्ते की तीन किस्त पेंडिंग पड़ी हैं. केंद्र सरकार को 1 जनवरी 2020, 1 जुलाई 2020 और 1 जनवरी 2021 का डीए और डीआर कर्मचारियों को देना है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)