Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business news  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019एलन मस्क बने दुनिया के सबसे अमीर शख्स, जेफ बेजोस को पछाड़ा

एलन मस्क बने दुनिया के सबसे अमीर शख्स, जेफ बेजोस को पछाड़ा

मस्क की इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला की मार्केट वैल्यू में बढ़ोतरी हुई है

क्विंट हिंदी
बिजनेस न्यूज
Updated:
एलन मस्क
i
एलन मस्क
(फोटो: IANS)

advertisement

टेस्ला और स्पेसएक्स के मुखर उद्यमी एलन मस्क दुनिया के सबसे अमीर शख्स बन चुके हैं. मस्क ने दुनिया के 500 सबसे अमीर लोगों की रैंकिंग ब्लूमबर्ग बिलिनेयर्स इंडेक्स में एमजॉन के फाउंडर जेफ बेजोस को पीछे छोड़ दिया है.

ब्लूमबर्ग के मुताबिक, साउथ अफ्रीका में जन्मे इंजीनियर की नेटवर्थ 188.5 बिलियन डॉलर तक पहुंच गई, जो बेजोस से 1.5 बिलियन डॉलर ज्यादा थी. बता दें कि बेजोस अक्टूबर 2017 से दुनिया के सबसे अमीर इंसान थे. 
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

बीबीसी की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि मस्क की इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला की मार्केट वैल्यू में बढ़ोतरी हुई है, जिसने बुधवार को पहली बार 700 बिलियन डॉलर का आंकड़ा छुआ था.

माना जा रहा है कि अमेरिकी राजनीति में बदलाव भी मस्क के लिए फायदेमंद साबित होगा, जहां डेमोक्रेट्स ने सीनेट पर भी नियंत्रण हासिल कर लिया है.

वेडबश सिक्योरिटीज के एनालिस्ट डैनियल इवेस ने लिखा है, "एक ब्लू सीनेट टेस्ला और पूरे इलेक्ट्रिक वाहन क्षेत्र के लिए संभावित 'गेम चेंजर' है, अगले कुछ सालों के लिए कार्ड्स में निश्चित रूप से ज्यादा ग्रीन-ड्रिवन एजेंडा होगा.''

बात बेजोस की करें तो पिछला एक साल उनके लिए अच्छा रहा है. कोरोना वायरस महामारी के चलते एमजॉन को अपने ऑनलाइन स्टोर और क्लाउड कंप्यूटिंग सेवाओं, दोनों के लिए मजबूत मांग से फायदा हुआ है.

हालांकि, बेजोस ने अपनी एक्स-वाइफ मैकेंजी स्कॉट से अलग होने बाद उन्हें बिजनेस में 4% हिस्सेदारी दी थी, जिससे मस्क को उन्हें पीछे छोड़ने में मदद मिली.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 08 Jan 2021,07:46 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT