Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business news  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019इंतजार करें फ्लिपकार्ट के एक और प्रोडक्ट का,जल्द उतारेगी बाजार में

इंतजार करें फ्लिपकार्ट के एक और प्रोडक्ट का,जल्द उतारेगी बाजार में

ऑनलाइन फाइनेंशियल सर्विसेज में उतरेगी फ्लिपकार्ट 

द क्विंट
बिजनेस न्यूज
Published:
फ्लिपकार्ट ने नए प्रोडक्ट के लिए रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज में अर्जी दी है
i
फ्लिपकार्ट ने नए प्रोडक्ट के लिए रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज में अर्जी दी है
फोटो: रॉयटर्स

advertisement

देश की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट जल्द ही फाइनेंशियल सर्विसेज प्रोडक्ट के बाजार में उतरेगी. कंपनी का इरादा इंश्योरेंस पॉलिसी बेचने का है. पॉलिसी बाजार और बैंक बाजार जैसे प्लेटफॉर्म की तरह ही फ्लिपकार्ट बीमा पॉलिसी कैटगरी भी शुरू कर सकती है.

ब्लूमबर्ग क्विंट के मुताबिक रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज (ROC) में कंपनी की फाइलिंग में कहा गया है कि वह बीमा कंपनियों के प्रोडक्ट बेचेगी. कंपनी के मुताबिक देश में ऑनलाइन इंश्योरेंस पॉलिसी की बिक्री और सर्विस का बड़ा बाजार है.

कंपनी की फाइलिंग के मुताबिक इसने पॉलिसी की बिक्री और इससे जुड़ी सेवाएं मुहैया कराने के लिए बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण (इरडा) से इजाजत मांगी है. नियमों के मुताबिक कॉरपोरेट एजेंसी लाइसेंस के तहत कंपनी तीन बीमा कंपनियों से तीन कैटगरी में करार कर सकती है. हालांकि अभी यह पता नहीं चल पाया है कि इरडा ने कंपनी को इजाजत दी है या नहीं.

ऑनलाइन फाइनेंंशियल सर्वेिसेज के बाजार में उतरने की होड़ फोटो ः iStock 

फिल्पकार्ट ने कहा है वह इंश्योरेंस प्रोडक्ट की बिक्री के तहत पेमेंट,डिलीवरी और बिक्री बाद सर्विस जैसी सारी सुविधा देगी. कंपनी खुद को हेल्थ, लाइफ और मोटर इंश्योरेंस तक सीमित रखने के बजाय कुछ दूसरी तरह की इंश्योरेंस पॉलिसी बेचने और इससे जुड़ी सेवा मुहैया कराने को भी तवज्जो देगी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT