advertisement
देश का विदेशी मुद्रा भंडार 15 नवंबर को खत्म हुए हफ्ते में 44.1 करोड़ डॉलर बढ़कर 448.249 अरब डॉलर के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया है. इस बढ़ोतरी की वजह विदेशी मुद्रा आस्तियों में हुई वृद्धि है. बता दें कि विदेशी मुद्रा भंडार में पिछले कई हफ्ते से बढ़ोतरी जारी है. पिछले सप्ताहांत में यह 1.71 अरब डॉलर बढ़कर 447.808 अरब डॉलर था.
इसके विपरीत स्वर्ण आरक्षित भंडार 20 करोड़ डॉलर घटकर 26.709 अरब डॉलर रह गया. अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष से विशेष आहरण अधिकार 50 लाख डॉलर घटकर 1.435 अरब डॉलर रहा, जबकि मुद्राकोष के पास आरक्षित मुदाभंडार 30 लाख डॉलर बढ़कर 3.633 अरब डॉलर हो गया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)