Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business news  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019अनिल अंबानी पर दो और मुसीबतें,किस्तों में बिखर रहा है साम्राज्य

अनिल अंबानी पर दो और मुसीबतें,किस्तों में बिखर रहा है साम्राज्य

अनिल अंबानी की एनबीएफसी कंपनियों की रेटिंग डाउनग्रेडिंग हो गई है. रिलायंस कम्यूनिकेशन पर भी मुसीबत 

क्‍व‍िंट हिंदी
बिजनेस न्यूज
Published:
अनिल अंबानी की एनबीएफसी कंपनियों की रेटिंग घटी 
i
अनिल अंबानी की एनबीएफसी कंपनियों की रेटिंग घटी 
(फोटोः PTI)

advertisement

अनिल अंबानी की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं. केयर और इक्रा जैसी रेटिंग एजेंसियों ने अनिल अंबानी वाले रिलायंस ग्रुप की तीन एनबीएफसी कंपनियों की रेटिंग घटा दी है. इसके साथ ही रिलायंस कम्यूनिकेशन की दिवालिया प्रकिया जल्द शुरू हो सकती है. रिलायंस कम्यूनिकेशन ने इसे रोकने के लिए NCLT में दायर अपनी अपील वापस ले ली है.

इक्रा और केयर रेटिंग एजेंसी ने रिलायंस कॉमर्शियल फाइनेंस, रिलायंस कैपिटल और रिलायंस होम फाइनेंस की रेटिंग रविवार को घटा दी. इक्रा ने इसके पहले रिलायंस कैपिटल के कॉमर्शियल पेपर्स की डाउनग्रेडिंग कर दी थी.

रेटिंग एजेंसियों को लग रहा है कि अनिल अंबानी की फाइनेंशियल सर्विसेज कंपनियों के लिए अपना कर्ज चुकाना मुश्किल होगा. इनका भी हश्र IL&FS और DHFL जैसा हो सकता है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

रिलायंस कम्यूनिकेशन की दिवालिया प्रक्रिया शुरू होगी

इस बीच, अनिल अंबानी की टेलीकॉम कंपनी रिलायंस कम्यूनिकेशन को दिवालिया घोषित करने की प्रक्रिया जल्द शुरू होगी. नेशनल कंपनी लॉ अपीलेट ट्रिब्यूनल (एनसीएलटी) ने आरकॉम की अपील को स्वीकार करते हुए यह आदेश जारी किया है.

रिलायंस कम्यूनिकेशन ने पिछले साल मई में टेलीकॉम उपकरण बनाने वाली कंपनी एरिक्सन की याचिका पर एनसीएलटी के आदेश को चुनौती दी थी. हालांकि, इसके बाद फरवरी 2019 में अपना कर्जा उतारने के लिए एसेट बेचने में नाकाम रहने पर खुद दिवालिया प्रक्रिया का ऑप्शन चुना था.

मुकेश अंबानी ने चुकाया था अनिल का 550 करोड़ रुपये का कर्जा

इससे पहले एरिक्सन मामले में अनिल अंबानी को बड़े भाई और रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने जेल जाने से बचाया था.रिलायंस कम्यूनिकेशन पर स्वीडन की कंपनी एरिक्सन के करीब 550 करोड़ रुपये के बकाया था. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक अगर अनिल अंबानी ये कर्जा नहीं चुकाते तो उन्हें जेल जाना पड़ सकता था. अनिल अंबानी ने सही समय पर मदद करने के लिए अपने भाई मुकेश अंबानी और भाभी नीता अंबानी का आभार जताया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT