Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business news  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019SBI एटीएम शुल्क से लेकर ITR समेत यें 6 नियम आज से बदल गए, चेक करें

SBI एटीएम शुल्क से लेकर ITR समेत यें 6 नियम आज से बदल गए, चेक करें

SBI new ATM withdrawal rules: एसबीआई ने चेक बुक के लिए लगने वाले शुल्क में भी बदलाव किया है.

क्विंट हिंदी
बिजनेस न्यूज
Published:
<div class="paragraphs"><p>New 6 Rules Effective From 1 July  </p></div>
i

New 6 Rules Effective From 1 July

(फोटो: iStock)

advertisement

New 6 Rules Effective From 1 July: जुलाई माह की शुरूआत के साथ ही बैंकिंग से लेकर कैश निकालने तक के नियमों में कई बदलाव हुए हैं. जिनका असर आम आदमी पर पड़ा है. भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने अपनी स्वचालित टेलर मशीन (ATM) और शाखाओं से नकद निकासी के लिए अपने शुल्क और नियमों में बदलाव किया है. वहीं कुछ करदाताओं को बढ़ी हुई दरों पर टीडीएस देना होगा. हम आपको ऐसे 6 बड़े बदलावों के बारे में बता रहे हैं, जिनका असर आप पर पड़ेगा.

SBI के नए बैंकिंग नियम

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के ग्राहकों को आज 1 जुलाई से नकद कैस विड्राल और चेक बुक इस्तेमाल के लिए ज्यादा पैसे चुकाने होंगे. एसबीआई ग्राहकों को बैंक से चार बार से ज्यादा पैसा निकालने पर अतिरिक्त चार्ज देना होगा जिसमें बैंक के एटीएम भी शामिल हैं. चार बार पैसा निकालने के बाद हर निकासी पर आपको 15 रुपये और जीएसटी शुल्क देना होगा.

एसबीआई ने चेक बुक के लिए लगने वाले शुल्क में भी बदलाव किया है. भारतीय स्टेट बैंक एक वित्तीय वर्ष में पहले 10 चेक मुफ्त प्रदान करेगा. इसके अलावा 10 चेक वाली बुक के लिए रु. 40/- + जीएसटी देना होगा और 25 चेक वाली बुक के लिए रु. 75/- + जीएसटी चुकाना होगा.

ITR फाइल न करने पर देना होगा ज्यादा TDS

भारत सरकार इनकम टैक्स रिटर्न नहीं भरने वालों से आज 1 जुलाई से ज्यादा टीडीएस वसूलेगा. जिन कर दाताओ ने पिछले दो सालों से रिटर्न नहीं भरी है, जिनका सालाना टीडीएस TDS 50,000 रुपये या इससे ज्यादा है.

LPG गैस की कीमत

जुलाई महीने के पहले ही दिन आज सरकारी तेल कंपनियों ने आम आदमी को बड़ा झटका दिया है. बिना सब्सिडी वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम में 25 रुपये की बढ़ोत्तरी की है. वहीं कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में 84 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. बढ़ी हुई कीमतें आज से लागू हो गई है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

सिंडिकेट बैंक के ग्राहकों के लिए नया IFSC कोड

पिछले साल सिंडिकेट बैंक का केनरा बैंक में विलय किया गया था. जिसके बाद 1 जुलाई से बैंक के आईएफएससी कोड बदल दिए गए हैं. इसके साथ ही आईडीबीआई बैंक ने 1 जुलाई से चेक लीफ चार्ज, सेविंग अकाउंट चार्ज और लॉकर चार्ज में बदलाव किया है.

घर बैठे मिलेगा लर्निंग लाइसेंस

1 जुलाई से आपकों लर्निंग लाइसेंस बनवाने के लिए आरटीओ दफ्तर के चक्कर काटने की जरूरत नहीं होगी. लर्निंग लाइसेंस के लिए आप घर बैठे ऑनलाइन आवेदन कर सकते है और घर से ही टेस्ट भी दे सकते. टेस्ट में पास होने के बाद लर्निंग लाइसेंस आपके घर पहुंच जाएगा. हालांकि परमानेंट लाइसेंस के लिए ट्रैक पर वाहन चलाकर दिखाना होगा.

एक्सिस बैंक के नए एसएमएस अलर्ट शुल्क

टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी द्वारा शुरू की गई नई व्यवस्था के बाद एक्सिस बैंक ने अपने एसएमएस शुल्क में पदलाव किया है. 1 जुलाई 2021 से बैंक के ग्राहकों से प्रत्येक एसएमएस अलर्ट के लिए 25 पैसे प्रति SMS या महीने में अधिकतम 25 रुपये वसूल करेगा. इसमें प्रचार संदेश या लेनदेन के प्रमाणीकरण के लिए भेजे गए ओटीपी शामिल नहीं होंगे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT