Gold Silver Price: सोना-चांदी सस्ता हुआ, जानें शहरों का ताजा भाव

Gold Silver Price Today: सोने और चांदी दोनों आज सोमवार के दिन गिरावट के साथ लाल निशान में कारोबार कर रहे है.

क्विंट हिंदी
बिजनेस न्यूज
Updated:
Gold Silver Price: सोना-चांदी सस्ता हुआ, जानें शहरों का ताजा भाव
i
Gold Silver Price: सोना-चांदी सस्ता हुआ, जानें शहरों का ताजा भाव
(फोटो- i stock)

advertisement

Gold Price Today 7 June 2021: सोना-चांदी में पिछले कई दिनों की तेजी पर विराम लगा है. सोने और चांदी दोनों आज सोमवार के दिन गिरावट के साथ लाल निशान में कारोबार कर रहे है.

मल्टीपल कमॉडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का अगस्त वायदा मामूली गिरावट (Gold) 48850 रुपये प्रति 10 ग्राम के आसपास कारोबार कर रहा है. वहीं चांदी (Silver prices) का जुलाई वायदा 70900 रुपये प्रति किलोग्राम के आसपास कारोबार कर रही है.

Gold Silver prices 7 June 2021  (Photo: MCX) 
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

अंतरराष्ट्रीय बाजार में भाव

अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी गोल्ड कमोजरी के साथ कारोबार कर रहा है. अमेरिका में 3.45 डॉलर की गिरावट के साथ 1,886.18 डॉलर प्रति औंस का भाव है. वहीं चांदी का कारोबार 0.14 डॉलर की गिरावट के साथ 27.62 डॉलर के स्तर पर है.

इस आर्टीकल में हम आपकों बिजनेस वेबसाइट गुड रिटर्न्स. इन के मुताबिक देश के अलग-अलग शहरों में 22ct (22 कैरेट) और 24ct (24 कैरेट) गोल्ड के दाम प्रति 10 ग्राम और चांदी के दाम प्रति किलो के हिसाब से बता रहे है.

24 Carat (24K) सोने के दाम

  • चेन्नई- 50300
  • मुंबई- 49320
  • नई दिल्ली- 51270
  • कोलकाता- 50720
  • बैंगलुरू- 49970
  • हैदराबाद- 50090
  • केरल- 50090
  • अहमदाबाद- 50220
  • लखनऊ- 51270
  • पटना- 49320
  • नागपुर- 49230
  • विशाखापट्टनम- 50090

22 Carat (22K) सोने के दाम

  • चेन्नई- 46120
  • मुंबई- 48320
  • नई दिल्ली- 47120
  • कोलकाता- 47920
  • बैंगलुरू- 45800
  • हैदराबाद- 45800
  • केरल- 45800
  • अहमदाबाद- 48220
  • लखनऊ- 47120
  • पटना- 48320
  • नागपुर- 48320
  • विशाखापट्टनम- 45800

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 07 Jun 2021,12:30 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT