Gold Silver Price Today: सोना 46000 के नीचे फिसला, जानें ताजा भाव

Gold Price Today: सोने के अंदर पिछले एक हफ्ते के अंदर 630 रुपयें की गिरावट दर्ज की गई है.

क्विंट हिंदी
बिजनेस न्यूज
Published:
<div class="paragraphs"><p>Gold Price Today&nbsp;</p></div>
i

Gold Price Today 

(फोटो- i stock)

advertisement

Gold Price Today 24 Sep 2021: सोने-चांदी दोनों की कीमतों में गिरावट जारी है. एमसीएक्स पर आज सोना 46000 के नीचे आ गया है. वहीं चांदी 61000 हजार के नीचे आ गई है. सितंबर महीने में ही सोना 1200 रुपयें के करीब नीचे आ गया है.

वहीं मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज की बात करें तो MCX पर सोने का अक्टूबर वायदा 45960 रुपये प्रति 10 ग्राम के आसपास कारोबार कर रहा है. वहीं चांदी का दिसंबर वायदा 0.37 प्रतिशत की गिरावट के साथ आज 60550 रुपये प्रति किलोग्राम के आसपास कारोबार कर रहा है.

Gold Silver prices 24 Sep 2021

(Photo: MCX)

विदेशी बाजार में भाव

वैश्विक बाजारों में, अमेरिकी फेडरल रिजर्व की बुधवार को समाप्त हुई दो दिवसीय बैठक के बाद सोने की कीमतों में आज गिरावट आई. हाजिर सोना 0.3% की गिरावट के साथ 1,762.33 डॉलर प्रति औंस पर था. डॉलर इंडेक्स एक महीने के उच्च स्तर के करीब रहा, जिससे अन्य मुद्राओं को रखने वालों के लिए सोने की अपील कम हो गई.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

जानें अलग-अलग शहरों में रेट

हम आपकों बिजनेस वेबसाइट गुड रिटर्न्स. इन के मुताबिक देश के अलग-अलग शहरों में 22ct (22 कैरेट) और 24ct (24 कैरेट) गोल्ड के दाम प्रति 10 ग्राम और चांदी के दाम प्रति किलो के हिसाब से बता रहे है.

24 Carat (24K) सोने के दाम

  • चेन्नई में गोल्ड रेट करीब 47530 रुपए प्रति दस ग्राम है.

  • मुंबई में सोने का भाव लगभग 46290 रुपए प्रति 10 ग्राम है.

  • नई दिल्ली में करीब 49890 रुपए प्रति दस ग्राम है.

  • कोलकाता में सोने की कीमतें करीब 48590 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तरों पर हैं.

  • बैंगलुरू में सोने का भाव करीब 47550 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर पर है.

  • हैदराबाद में सोने का भाव करीब 47550 रुपए प्रति 10 ग्राम है.

  • केरल में सोने का भाव करीब 47550 रुपए प्रति 10 ग्राम है.

  • अहमदाबाद में सोने का भाव करीब 47600 रुपए प्रति दस ग्राम है.

  • लखनऊ में करीब 47090 रुपए प्रति दस ग्राम है.

  • पटना में सोने का भाव करीब 47810 रुपए प्रति दस ग्राम है.

  • नागपुर में सोने का भाव करीब 46290 रुपए प्रति दस ग्राम है.

  • विशाखापट्टनम में सोने का भाव करीब 47550 रुपए प्रति 10 ग्राम है.

22 Carat (22K) सोने के दाम

  • चेन्नई में गोल्ड रेट करीब 43570 रुपए प्रति दस ग्राम है.

  • मुंबई में सोने का भाव लगभग 45290 रुपए प्रति 10 ग्राम है.

  • नई दिल्ली में करीब 45740 रुपए प्रति दस ग्राम है.

  • कोलकाता में सोने की कीमतें करीब 45890 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तरों पर हैं.

  • बैंगलुरू में सोने का भाव करीब 43590 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर पर है.

  • हैदराबाद में सोने का भाव करीब 43590 रुपए प्रति 10 ग्राम है.

  • केरल में सोने का भाव करीब 43590 रुपए प्रति 10 ग्राम है.

  • अहमदाबाद में सोने का भाव करीब 44370 रुपए प्रति दस ग्राम है.

  • लखनऊ में करीब 44290 रुपए प्रति दस ग्राम है.

  • पटना में सोने का भाव करीब 44660 रुपए प्रति दस ग्राम है.

  • नागपुर में सोने का भाव करीब 45290 रुपए प्रति दस ग्राम है.

  • विशाखापट्टनम में सोने का भाव करीब 43590 रुपए प्रति 10 ग्राम है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT