ई-वे बिल निकालना आसान हुआ, ई-कॉमर्स कंपनियों का फायदा 

नए नियम से ई-कॉमर्स कंपनियों को सामान लाने और ले जाने में आसानी होगी 

क्विंट हिंदी
बिजनेस न्यूज
Published:
माल ढुलाई के लिए ई-वे बिल व्यवस्था 1 अप्रैल से लागू होगी 
i
माल ढुलाई के लिए ई-वे बिल व्यवस्था 1 अप्रैल से लागू होगी 
(फोटो: Twitter)

advertisement

सरकार ने इलेक्ट्रानिक माध्यम से जारी होने वाले ई-वे बिल के मामले में नियमों में बदलाव किये हैं. इससे ई-कॉमर्स कंपनियों को वस्तुओं को लाने ले जाने और वस्तुओं के मूल्य के आकलन में आसानी होगी. सरकार ने ई- वे बिल के नियमों में बदलाव को अधिसूचित किया है. इसमें‘जॉब वर्क' का काम करने वाले भी वस्तुओं की आवाजाही के लिये इलेक्ट्रॉनिक रसीद निकाल सकते हैं.

ई-कॉमर्स कंपनियों को होगा फायदा

राज्यों के बीच 50,000 रुपये से अधिक मूल्य के वस्तुओं की ढुलाई के लिये इलेक्ट्रानिक वे या ई- वे बिल की जरूरत 1 अप्रैल से होगी. रोजमर्रा के उपयोग का सामान बनाने वाली कंपनियों को बड़ी राहत देते हुए सरकार ने उन मामलों में उन्हें ई- वे बिल निकालने के उद्देश्य के लिए केवल कर योग्य आपूर्ति पर भी विचार की अनुमति दे दी है जहां बिक्री बिल में छूट और कर योग्य आपूर्ति वाली वस्तुएं दोनों शामिल हैं

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

इसका मतलब है कि अगर जीएसटी के तहत आने वाले खाद्य उत्पादों को अगर दूध जैसे कर से छूट वाले उत्पादों के साथ भेजा जाता है तब केवल खाद्य उत्पादों को ही ई- वे बिल के लिये विचार किया जाएगा.

पीडब्ल्यूसी के अनुसार इसके अलावा किसी राज्य विशेष में काम करने वाली छोटी कंपनियों की मदद के लिये इसमें कहा गया है कि 50 किलोमीटर तक वस्तुओं की आवाजाही को लेकर वाहनों के ब्योरे की जरूरत नहीं होगी. पहले यह सीमा10 किलोमीटर थी.

ये भी पढ़ें - 1 अप्रैल से लागू हो जाएगी जीएसटी की ई-वे बिल व्यवस्था

(लड़कियों, वो कौन सी चीज है जो तुम्हें हंसाती है? क्या तुम लड़कियों को लेकर हो रहे भेदभाव पर हंसती हो, पुरुषों के दबदबे वाले समाज पर, महिलाओं को लेकर हो रहे खराब व्यवहार पर या वही घिसी-पिटी 'संस्कारी' सोच पर. इस महिला दिवस पर जुड़िए क्विंट के 'अब नारी हंसेगी' कैंपेन से. खाइए, पीजिए, खिलखिलाइए, मुस्कुराइए, कुल मिलाकर खूब मौज करिए और ऐसी ही हंसती हुई तस्वीरें हमें भेज दीजिए buriladki@thequint.com पर.)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT