Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business news  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019GST कलेक्शन का नया रिकॉर्ड, अप्रैल में 1 लाख तीन करोड़ पहुंचा

GST कलेक्शन का नया रिकॉर्ड, अप्रैल में 1 लाख तीन करोड़ पहुंचा

पिछले साल जुलाई में जीएसटी लागू होने के बाद सबसे बड़ा जीएसटी कलेक्शन 

क्विंट हिंदी
बिजनेस न्यूज
Updated:
जीएसटी में रिकार्ड कलेक्शन अर्थव्यवस्था में सुधार का संकेत 
i
जीएसटी में रिकार्ड कलेक्शन अर्थव्यवस्था में सुधार का संकेत 
(Photo: iStock)

advertisement

अप्रैल महीने में जीएसटी ( गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स) के तहत टैक्स संग्रह बढ़ कर 1 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा हो गया है. पिछले साल जुलाई में जीएसटी लागू होने के बाद यह सबसे बड़ा कर संग्रह है. वित्त मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कर संग्रह की पुष्टि करते हुए कहा गया है कि अप्रैल में 1.03 लाख करोड़ रुपये का टैक्स कलेक्शन हुआ है.

जीएसटी टैक्स कलेक्शन का ब्रेक-अप इस तरह है.

  • सेंट्रल गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स- 18,652 करोड़ रुपये
  • स्टेट जीएसटी टैक्स - 25,704 करोड़ रुपये
  • इंटिग्रेटेड जीएसटी – 50,548 करोड़ रुपये
  • कंपनसेशन सेस – 8,554 करोड़ रुपये

सेंटलमेंट के बाद सीजीएसटी (सेंट्रल जीएसटी) से केंद्र और राज्य सरकारों सीजीएसटी (सेंट्रल जीएसटी) से 32,493 करोड़ रुपये की कमाई की. जबकि एसजीएसटी से इन्होंने 40,257 करोड़ रुपये की कमाई की.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

ई-वे बिल व्यवस्था लागू हो चुकी है

पूरे वित्त वर्ष 2017-18 में माल एवं सेवा कर ( जीएसटी ) संग्रह 7.41 लाख करोड़ रुपये रहा. मार्च में यह आंकड़ा 89,264 करोड़ रुपये था. वित्त मंत्रालय ने एक बयान में कहा , ‘‘ कुल सकल जीएसटी राजस्व संग्रह अप्रैल 2018 में 1,03,458 करोड़ रुपये रहा. इसमें सीजीएसटी 18,652 करोड़ रुपये , एसजीएसटी 25,074 करोड़ रुपये , आईजीएसटी 50,548 करोड़ रुपये हैं. इसमें उपकर 8,554 करोड़ रुपये है जिसमें आयात से प्राप्त 702 करोड़ रुपये शामिल हैं.

जीएसटी संग्रह में वृद्धि अर्थव्यवस्था में तेजी और बेहतर अनुपालन को बताता है. हालांकि सामान्य तौर पर यह देखा जाता है कि वित्त वर्ष के अंतिम महीने में लोग पिछले महीने के बकाये का भी भुगतान करने की कोशिश करते हैं और इसीलिए अप्रैल 2018 के राजस्व को भविष्य के लिये प्रवृत्ति नहीं माना जा सकता.

माल ढुलाई के लिए इंट्रा स्टेट ई-वे बिल सिस्टम भी लागू (फोटो: Twitter)

जीएसटी के तहत ई-वे बिल पूरी तरह लागू हो चुका है. इसके अलावा टीडीएस (टैक्स डिडक्टेट एट सोर्स) और टीसीएस (टैक्स कलेक्टेड एट सोर्स) और क्रेडिट मैचिंग जैसी व्यवस्था अगले महीने से लागू हो सकती है.

ये भी पढ़ें - 15 अप्रैल से इंट्रा स्टेट ई-वे बिल शुरू, यहां समझें पूरा सिस्टम

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 01 May 2018,04:23 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT