advertisement
चीन की स्मार्टफोन कंपनी श्याओमी ने आधिकारिक रूप से हांगकांग शेयर बाजार में इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) लाने के लिए आवेदन किया है. IPO के जरिए कंपनी 10 अरब डॉलर जुटाएगी, जिसके बाद कंपनी 100 अरब डॉलर की हो जाएगी. ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक 2014 में अलीबाबा के 25 बिलियन डॉलर के आईपीओ के बाद से अबतक की सबसे बड़े आईपीओ वाली कंपनी बन सकती है श्याओमी.
साउथ चाइना मॉर्निग पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, इस कदम से श्याओमी, टेंसेंट होल्डिंगस और अलीबाबा ग्रुप के बाद चीन की तीसरी सबसे बड़ी टेक्नोलॉजी कंपनी बन जाएगी
श्याओमी की 2017 में कुल आय 18 अरब डॉलर और कुल मुनाफा 2.3 अरब डॉलर था. बता दें श्याओमी ग्लोबल स्मार्ट बाजार में सैमसंग, एप्पल और हुवेई के बाद चौथी सबसे बड़ी स्मार्टफोन कंपनी है. भारत में भी श्याओमी के स्मार्टफोन काफी तेजी से लोकप्रियता हासिल कर रहे हैं. श्याओमी 31.1 फीसदी मार्केट शेयर के साथ भारतीय स्मार्टफोन बाजार में सबसे आगे है. काउंटरपॉइंट की 'मार्केट मॉनिटर' सर्विस के मुताबिक, स्मार्टफोन खंड में सैमसंग 26.2 फीसदी मार्केट शेयर के साथ दूसरे स्थान पर, जबकि वीवो 5.8 फीसदी बाजार हिस्सेदारी के साथ तीसरे स्थान पर है.
(इनपुट: आईएएनएस, ब्लूमबर्ग)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)