Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business news  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019ICICI बैंक 1 अगस्त से बदल रहा सर्विस चार्ज, जानें जेब पर कितना असर पड़ेगा

ICICI बैंक 1 अगस्त से बदल रहा सर्विस चार्ज, जानें जेब पर कितना असर पड़ेगा

ATM cash withdrawal rules: क प्रत्येक वित्तीय लेनदेन पर ₹20 और गैर-वित्तीय लेनदेन पर ₹8.50 चार्ज करेगा.

क्विंट हिंदी
बिजनेस न्यूज
Published:
<div class="paragraphs"><p>  ICICI Bank service</p></div>
i

ICICI Bank service

(फोटो: Reuters)

advertisement

ICICI Bank service: अगर आपका खाता ICICI Bank में है तो आपके लिए यह खबर महत्वपूर्ण है. ICICI Bank ने घरेलू बचत खाताधारकों के लिए नकद लेनदेन, एटीएम इंटरचेंज और चेकबुक से जुड़े शुल्क के नियमों में बदलाव किया है. इसके लिए बैंक ने एक नोटिफिकेशन जारी किया है. रिपोर्टस के अनुसार संशोधित किये गये नए नियम 1 अगस्त 2021 से लागू होंगे.

ICICI Bank एटीएम नकद निकासी, चेकबुक शुल्क से जुड़े नए नियम

1. आईसीआईसीआई बैंक के ग्राहक अब 6 मेट्रो सिटी (मुंबई, दिल्ली, चेन्नई, कोलकाता, बैंगलुरु और हैदराबाद) में एक महीने के अंदर 3 ट्रांजैक्शन फ्री कर सकेंगे.

2. अन्य सभी शहरों में पहले 5 ट्रांजैक्शन फ्री रहेंगे.

3. बैंक प्रत्येक वित्तीय लेनदेन पर ₹20 और गैर-वित्तीय लेनदेन पर ₹8.50 चार्ज करेगा.

4. आईसीआईसीआई बैंक ने प्रति माह कुल 4 मुफ्त नकद लेनदेन की अनुमति दी है.

5. बैंक की वेबसाइट के अनुसार मुफ्त सीमा से अधिक ट्रांजैक्शन पर ₹150 के हिसाब से देना होगा.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

6. 1 अगस्त से आईसीआईसीआई बैंक के ग्राहक अपनी होम ब्रांच से ₹1 लाख प्रति माह निकाल पाएंगे. इससे अधिक निकालने पर ₹5 प्रति ₹1,000 या न्यूनतम ₹150 चार्ज देना होगा.

7. नॉन होम-ब्रांच होने पर प्रतिदिन ₹25,000 तक के नकद लेनदेन के लिए कोई शुल्क नहीं है. ₹25,000 से ऊपर ₹5 प्रति ₹1,000, न्यूनतम ₹150 है.

8. थर्ड पार्टी कैश ट्रांजैक्शन के लिए सीमा ₹ 25,000 प्रति दिन निर्धारित की गई है. ₹25,000 प्रति लेन-देन की सीमा तक - ₹150 प्रति लेन-देन. ₹25,000 की सीमा से अधिक नकद लेनदेन की अनुमति नहीं है.

9. आईसीआईसीआई बैंक द्वारा एक साल में 25 पेज की चेकबुक फ्री मिलेगी. इसके बाद में प्रति 10 पन्नों की अतिरिक्त चेकबुक के लिए 20 रुपए देने होंगे.

10. बैंक एक माह में पहले 4 ट्रांजैक्शन पर कोई चार्ज नहीं लेगा. उसके बाद 5 रुपए प्रति 1000 रुपए या मिनिमम 150 रुपए लेगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT