Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business news  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019IMF की मुख्य अर्थशास्त्री गीता गोपीनाथ को मिला प्रमोशन,हार्वर्ड वापस नहीं जाएंगी

IMF की मुख्य अर्थशास्त्री गीता गोपीनाथ को मिला प्रमोशन,हार्वर्ड वापस नहीं जाएंगी

कुछ दिन पहले गीता गोपीनाथ के IMF छोड़ने की खबर आई थी.

क्विंट हिंदी
बिजनेस न्यूज
Published:
<div class="paragraphs"><p>गीता गोपीनाथ</p></div>
i

गीता गोपीनाथ

फाइल फोटो-  क्विंट 

advertisement

इंटरनेशनल मॉनिटरी फंड (IMF) की चीफ इकनॉमिस्ट गीता गोपीनाथ (Gita Gopinath) अब फिलहाल हार्वड वापस नहीं जाएंगी. आईएमएफ ने उन्हें प्रमोशन देते हुए फर्स्ट डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर बना दिया है.

गीता अगले साल की शुरुआत में आईएमएफ छोड़कर जा रहे ज्योफ्री ओकामाटो की जगह लेंगी. गीता पिछले तीन साल से आईएमएफ के साथ जुड़ीं हैं. कुछ दिन पहले खबर आई थी कि गीता आईएमएफ छोड़कर शैक्षणिक कार्यों में जुटने के लिए हार्वर्ड से वापस लौटेंगी.

ज्योफ्री और गीता दोनों एक बेहतरीन सहयोगी हैं. एक तरफ मुझे ज्योफ्री के जाने का मुझे दुख है, वहीं दूसरी तरफ खुशी है कि गीता ने रुककर नई जिम्मेदारी संभालने का फैसला किया है.
IMF की मैनेजिंग डायरेक्टर क्रिस्टालिना जॉर्जिवा
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

क्रिस्टालिना ने गीता गोपीनाथ की तारीफ करते हुए कहा कि वह आईएमएफ के इतिहास में पहली महिला चीफ इकनॉमिस्ट हैं. कई मुद्दों पर उन्होंने जबरदस्त काम किया है, इसलिए आईएमएफ के सदस्य देश और आईएमएफ कर्मचारी गीता का काफी सम्मान करते हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT