advertisement
इंटरनेशनल मॉनिटरी फंड (IMF) की चीफ इकनॉमिस्ट गीता गोपीनाथ (Gita Gopinath) अब फिलहाल हार्वड वापस नहीं जाएंगी. आईएमएफ ने उन्हें प्रमोशन देते हुए फर्स्ट डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर बना दिया है.
गीता अगले साल की शुरुआत में आईएमएफ छोड़कर जा रहे ज्योफ्री ओकामाटो की जगह लेंगी. गीता पिछले तीन साल से आईएमएफ के साथ जुड़ीं हैं. कुछ दिन पहले खबर आई थी कि गीता आईएमएफ छोड़कर शैक्षणिक कार्यों में जुटने के लिए हार्वर्ड से वापस लौटेंगी.
क्रिस्टालिना ने गीता गोपीनाथ की तारीफ करते हुए कहा कि वह आईएमएफ के इतिहास में पहली महिला चीफ इकनॉमिस्ट हैं. कई मुद्दों पर उन्होंने जबरदस्त काम किया है, इसलिए आईएमएफ के सदस्य देश और आईएमएफ कर्मचारी गीता का काफी सम्मान करते हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)