Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business news  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019भारत का GST दुनिया में सबसे जटिल,रेट में भी सबसे ऊपर: वर्ल्ड बैंक

भारत का GST दुनिया में सबसे जटिल,रेट में भी सबसे ऊपर: वर्ल्ड बैंक

जीएसटी पर सरकार के दावों की पोल खोली वर्ल्ड बैंक ने

क्विंट हिंदी
बिजनेस न्यूज
Updated:
जीएसटी पर वर्ल्ड बैंक का चौंकाने वाला सर्वे
i
जीएसटी पर वर्ल्ड बैंक का चौंकाने वाला सर्वे
(फोटो: द क्विंट)

advertisement

जीएसटी के लेकर भारत सरकार अपनी पीठ ठोकती रही है पर वर्ल्ड बैंक इसका जो एनालिसिस किया है वो चौंकाने वाला है. वर्ल्ड बैंक के मुताबिक भारत ने जो जीएसटी लागू किया है वो 115 देशों में सबसे जटिल और दूसरे नंबर का सबसे ज्यादा रेट वाला ढांचा है.

भारत के कारोबारी जो बात नौ महीने से कहते आ रहे थे वर्ल्ड बैंक एक तरह से उसे सही ठहराती है. हालांकि सरकार ने बार बार जीएसटी को आसान बनाने की कोशिश की है पर लगता है कि वर्ल्ड बैंक इससे प्रभावित नहीं हुआ.

जीएसटी इस वक्त 115 देशों में लागू है. भारत में ये पहली जुलाई 2017 में लागू की गई थी.

जीएसटी में टैक्स रेट अपार

  • चार मुख्य रेट हैं. 5%, 12%, 18%, और 28%
  • बहुत से आइटम में जीरो रेट
  • एक्सपोर्ट से जुड़े आइटम के लिए अलग नियम
  • सोने के लिए 3% का अलग रेट
  • हीरे जवाहरात के लिए रेट 0.25%

कई आइटम जीएसटी के दायरे से बाहर

  • अल्कोहल
  • पेट्रोलियम प्रोडक्ट
  • स्टांप ड्यूटी
  • रियल एस्टेट
  • बिजली

दुनिया के करीब 49 देशों में जीएसटी का एक ही रेट है, जबकि 28 देशों में दो स्लैब और भारत समेत सिर्फ 5 देशों में चार या ज्यादा स्लैब हैं.

दुनिया के करीब 49 देशों में जीएसटी का एक ही रेट है, जबकि 28 देशों में दो स्लैब और भारत समेत सिर्फ 5 देशों में चार या ज्यादा स्लैब हैं. इटली, लक्जमबर्ग, पाकिस्तान और घाना के अलावा भारत में ही जीएसटी के इतने तरह के रेट हैं.  वित्तमंत्री अरुण जेटली ने वादा किया है कि एक बार जीएसटी पूरी तरह पटरी में आने के बाद देश में जीएसटी के दो रेट ही होंगे 12 और 18 परसेंट. 

GST में राज्यों से सहयोग नहीं मिला

वर्ल्ड बैंक ने भारत पर अपनी रिपोर्ट में कहा है कि जीएसटी लागू होने के बाद कई राज्यों में इसके अमल में दिक्कत आ रही हैं. इसकी वजह है कि कई राज्यों में अभी भी जीएसटी के बावजूद लोकल टैक्स लागू हैं. जैसे तमिलनाडु में एंटरटेनमेंट टैक्स लागू कर दिया है. इसी तरह महाराष्ट्र सरकार ने जीएसटी से नुकसान की भरपाई के लिए मोटर व्हीकल टैक्स बढ़ा दिया है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

कारोबारियों को जीएसटी से शिकायत

इंडस्ट्री और कारोबारियों का कहना है कि उनके खर्च बढ़ गए हैं और जीएसटी की प्रक्रिया में देरी की वजह से बहुत बड़ी रकम फंसी हुई है जो कारोबार पर बुरा असर डाल रही है.

वर्ल्ड बैंक ने इस पर फिक्र जताई है. रिपोर्ट के मुताबित जीएसटी का मकसद ही है आसान टैक्स सिस्टम पर अगर इंडस्ट्री की लागत बढ़ रही है तो फिक्र की बात है. कई तरह के टैक्स रेट होने से टैक्स भरने में बहुत वक्त लगता है. इसके अलावा इनपुट और आउटपुट मिलान करने में बहुत ज्यादा वक्त खर्च हो जाता है.

हालांकि वर्ल्ड बैंक ने कहा है कि अंतरराष्ट्रीय अनुभव बताता है कि इसे पूरी तरह पटरी में आने में लंबा वक्त लगता है. लेकिन जरूरी है कि पूरा ढांचा इस तरह तैयार किया जाए कि इसके अमल में कम से कम रुकावटें आएं.

वर्ल्ड बैंक के मुताबिक सरकार को रेट कम रखने चाहिए हों, छूट कम से कम हों और कानून और प्रक्रियाएं कम से कम हों.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 16 Mar 2018,05:39 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT