advertisement
इंडिगो (Indigo) ने 18 जून को 500 एयरबस A320neo फैमिली प्लेन के लिए मेगा एयरक्राफ्ट ऑर्डर की घोषणा की है. यह किसी भी एयरलाइन द्वारा एक बार में दिया गया अब तक का सबसे बड़ा ऑर्डर है. इस आर्डर के साथ, इंडिगो एयरलाइन 470 एयरबस और बोइंग विमानों के लिए एयर इंडिया के फरवरी के ऑर्डर को पार कर गई है.
विमान के खरीद समझौते पर सोमवार को पेरिस एयर शो में हस्ताक्षर किए गए.
इंडिगो ने एक बयान में कहा, "यह इंडिगो को 2030 और 2035 के बीच डिलीवरी की एक और स्मूथ चैन प्रदान करेगा... इस ऑर्डर के लिए इंजन का चयन उचित समय पर किया जाएगा और इसलिए ए320 और ए321 विमानों का सटीक मिश्रण होगा."
हालांकि इंडिगो ने इस ऑर्डर की कीमत की घोषणा नहीं की है, लेकिन इंडियन एक्सप्रेस में छपी खबर के मुताबिक इंडस्ट्री के अंदरूनी सूत्र लिस्ट वैल्यू के हिसाब से इसे $50 बिलियन से अधिक आंक रहे हैं. हालांकि, यह ध्यान देने योग्य है कि बड़े विमान ऑर्डर में आमतौर पर सूची कीमतों में पर्याप्त छूट शामिल होती है.
A320 विमान इंडिगो के पास सिंगल-आइजल विमानों की प्रमुख श्रेणी है. इंडिगो द्वारा अपनी क्षेत्रीय उड़ानों के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले लगभग 40 टर्बोप्रॉप विमानों को छोड़कर, जेट का पूरा सिंगल-आइजल विमानों का बेड़ा/फ्लीट A320 के विमानों से बना है. इंडिगो के पास सभी भारतीय एयरलाइनों में सबसे बड़ा बेड़ा/फ्लीट है और 60 प्रतिशत से ज्यादा की डोमेस्टिक फ्लाइट्स की हिस्सेदारी (यात्रियों द्वारा) है.
(इनपुट्स - इंडियन एक्सप्रेस)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)