Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business news  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019इंफोसिस के CEO और CFO पर गंभीर आरोप, आंकड़ों में हेरफेर की शिकायत

इंफोसिस के CEO और CFO पर गंभीर आरोप, आंकड़ों में हेरफेर की शिकायत

इंफोसिस सीईओ और सीएफओ पर प्रॉफिट और आमदनी बढ़ाकर दिखाने का आरोप

क्विंट हिंदी
बिजनेस न्यूज
Published:
इंफोसिस सीईओ और सीएफओ पर प्रॉफिट और आमदनी बढ़ाकर दिखाने का आरोप
i
इंफोसिस सीईओ और सीएफओ पर प्रॉफिट और आमदनी बढ़ाकर दिखाने का आरोप
(फोटो: iStock)

advertisement

दिग्गज सॉफ्टवेयर कंपनी इंफोसिस के सीईओ सलिल पारेख और सीएफओ निलंजन रॉय पर अनैतिक तरीके से काम करने का आरोप लगा है. कंपनी के कुछ अनाम कर्मचारियों ने आरोप लगाया है कि ज्यादा प्रॉफिट और आमदनी बढ़ाने के लिए दोनों ने कई महीनों तक अनैतिक तरह से काम किया है.

खुद को ‘एथिकल इंप्लॉइज’ कहने वाले इन कर्मचारियों ने इस सिलसिले में कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स को 20 सितंबर को लेटर भी लिखा था. लेटर का जवाब नहीं मिलने पर एक व्हिसल ब्लोअर ने अमेरिका स्थित व्हिसल ब्लोअर प्रोटेक्शन प्रोग्राम के ऑफिस को लेटर लिखकर रेवेन्यू और प्रॉफिट नंबर्स को बेहतर दिखाने का आरोप लगाया.

कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स को लिखे लेटर में कर्मचारियों ने लिखा है, 'पारेख और रॉय के ई-मेल और उनकी बातचीत की वॉयस रिकॉर्डिंग से साफ है कि उन्होंने कई तिमाहियों के लिए अनैतिक तरीकों का सहारा लिया.' बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स को ये लेटर 20 सितंबर को लिखा गया था.

लेटर में कर्मचारियों ने लिखा है कि इस संबंध में उनके पास ई-मेल्स और वॉयस रिकॉर्डिंग्स हैं, जो इन आरोपों को साबित करती हैं.

इन आरोपों पर इंफोसिस ने सोमवार, 21 अक्टूबर को बयान जारी कर कहा कि कंपनी के नियमों के मुताबिक, शिकायत को ऑडिट कमेटी के सामने रखा गया है. इंफोसिस ने कहा, 'कंपनी की व्हिसल ब्लोअर पॉलिसी के मुताबिक, शिकायत से निपटा जाएगा.'

कर्मचारियों ने आरोप लगाया है कि ऑडिटर्स और बोर्ड से जरूरी जानकारियां छिपाई गईं. ‘वेरिजन, इंटेल और जापान की ज्वॉइंट वेंचर्स समेत कई बड़े सौदों में अनियमितता है.’

कर्मचारियों ने कहा कि उन्हें ऑडिटर्स से बड़ी डील की जानकारी छिपाने के लिए कहा गया. कर्मचारियों के मुताबिक, 'सीईओ रिव्यू और अप्रुवल को नजरअंदाज कर रहा है, और सेल्स (टीमों) को अप्रुवल्स का मेल नहीं भेजने का निर्देश दे रहा है. वो उन्हें मार्जिन दिखाने के लिए गलत अनुमान दिखाने का निर्देश दे रहा है.'

शिकायत में दावा किया गया है कि सीएफओ निलंजन रॉय ने एथिकल इंप्लॉइज को प्रेजेंटेशन के दौरान बड़ी डील के मुद्दे दिखाने से रोका.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT