Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business news  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019जेट एयरवेज के चेयरमैन नरेश गोयल किस बात पर हो रहे हैं शर्मिंदा?

जेट एयरवेज के चेयरमैन नरेश गोयल किस बात पर हो रहे हैं शर्मिंदा?

एयर इंडिया से मदद लेने के बारे में भी सोच रहे हैं गोयल

क्विंट हिंदी
बिजनेस न्यूज
Published:
जेट एयरवेज के संस्थापक चेयरमैन नरेश गोयल
i
जेट एयरवेज के संस्थापक चेयरमैन नरेश गोयल
(फोटो: Twitter)

advertisement

जेट एयरवेज के संस्थापक चेयरमैन नरेश गोयल ने कहा है कि वे 'दोषी और शर्मिंदा' महसूस कर रहे हैं, क्योंकि एयरलाइंस के शेयरों में गिरावट के चलते कई शेयरधारकों ने अपने पैसे खो दिए हैं.

जेट एयरवेज का शेयर 2 जुलाई के बाद 12 % तक गिर चुका है. गुरुवार को कारोबार के दौरान ये 52 हफ्ते के निचले स्तर 286.95 रुपये के स्तर पर पहुंच गया, जबकि कंपनी का शेयर 5 जनवरी, 2018 को 883.65 रुपये के उच्च स्तर पर पहुंचा था. उसके बाद से ये 67.5% गिरा है.

कंपनी की सालाना आमसभा में शेयरधारकों को संबोधित करते हुए गोयल ने कहा कि कंपिटीशन कड़ा है और फ्यूल महंगा हो रहा है.

‘तमाम शेयरधारकों ने पैसे गंवाए हैं. मैं दोषी और शर्मिंदा महसूस कर रहा हूं.’
नरेश गोयल, संस्थापक चेयरमैन, जेट एयरवेज
(फोटो: Reuters)

एयरलाइंस की वित्तीय हालत और कर्मचारियों के वेतन में कटौती के प्रस्ताव की चिंता के बीच जेट एयरवेज के चेयरमैन ने कहा कि लोगों की धारणा सुधारने और निगेटिव पब्लिसिटी को रोकने के लिए एक नई कमेटी गठित की जाएगी.

उन्होंने कहा कि एयरलाइंस के डायरेक्टर नसीम जैदी और अशोक चावला नई एग्जीक्यूटिव कमेटी की बैठक की अध्यक्षता करेंगे.

एयर इंडिया से लेंगे सहयोग

गोयल ने ये भी कहा कि वे इंजीनियरिंग और फ्लाइट ऑपरेशन में एयर इंडिया के साथ भी सहयोग पर विचार कर रहे हैं. गोयल ने कहा कि इस बारे में एयर इंडिया के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर प्रदीप सिंह खारोला के साथ कई बैठकें हो चुकी हैं.

(इनपुट PTI से)

यह भी पढ़ें: जेट एयरवेज ने कंपनी की ‘खस्ता हालत’ संबंधी खबरों को किया खारिज

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT