Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business news  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019कश्मीर: 10 हजार करोड़ के कारोबार का नुकसान,केंद्र से भरपाई की मांग

कश्मीर: 10 हजार करोड़ के कारोबार का नुकसान,केंद्र से भरपाई की मांग

घाटी में व्यापारियों को दस हजार करोड़ से ज्यादा का नुकसान होने का अनुमान

क्विंट हिंदी
बिजनेस न्यूज
Updated:
घाटी में व्यापारियों को दस हजार करोड़ से ज्यादा का नुकसान होने का अनुमान
i
घाटी में व्यापारियों को दस हजार करोड़ से ज्यादा का नुकसान होने का अनुमान
(फोटो: PTI)

advertisement

जम्मू-कश्मीर से विशेष राज्य का दर्जा हटाए जाने के बाद घाटी में व्यापारियों को दस हजार करोड़ से ज्यादा का नुकसान होने का अनुमान है. ये दावा व्यापारिक संगठन कश्मीर वाणिज्य एवं उद्योग मंडल के अध्यक्ष शेख आशिक ने किया है. इसके साथ ही व्यापारिक संगठन ने केंद्र सरकार से नुकसान की भरपाई करने की मांग भी की है.

केंद्र सरकार ने 5 अगस्त 2019 को जम्मू-कश्मीर में लागू धारा 370 के ज्यादातर प्रावधानों को निरस्त कर दिया था. उसके बाद सुरक्षा की दृष्टि से राज्य में कई तरह की पाबंदियां लगाई गईं. 27 अक्टूबर को इन पाबंदियों को लागू हुए 84 दिन हो गए. इन पाबंदियों के चलते मुख्य बाजार ज्यादातर समय बंद रहे और पब्लिक ट्रांसपोर्ट भी सड़कों से नदारद रहा.

“नुकसान का अनुमान लगाना मुश्किल”

व्यापारिक संगठन, कश्मीर वाणिज्य उद्योग मंडल के अध्यक्ष शेख आशिक के मुताबिक, शहर के लाल चौक इलाके में कुछ दुकानें सुबह के समय और शाम को अंधेरा होते समय खुलती हैं लेकिन मुख्य बाजार बंद हैं.

न्यूज एजेंसी पीटीआई से शेख आशिक ने कहा कि कितना नुकसान हुआ है इसका अनुमान अभी लगाना मुश्किल है क्योंकि स्थिति अभी तक सामान्य नहीं हो पाई है. इस दौरान कारोबारी समुदाय को गंभीर झटका लगा है और उसका इससे उबरना मुश्किल लगता है.

‘‘कश्मीर में अब तक कुल कारोबारी नुकसान 10,000 करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर चुका है. करीब तीन माह होने को है और मौजूदा स्थिति को देखते हुए लोग अभी भी कारोबार नहीं कर रहे हैं. हाल के हफ्तों में कुछ बाजार खुले और कारोबार शुरू किया गया लेकिन हमारे पास उपलब्ध जानकारी के मुताबिक कामकाज काफी सुस्त रहा.’’
शेख आशिक, अध्यक्ष, कश्मीर वाणिज्य उद्योग मंडल
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

कारोबार के नुकसान की मुख्य वजह क्या है

शेख आशिक ने कारोबारी नुकसान के लिए इंटरनेट सेवाओं का निलंबित रहना मुख्य वजह बताई. उन्होंने कहा, ‘‘आज के समय में किसी भी कारोबार के लिए इंटरनेट सेवाओं का होना जरूरी है इसके बिना काम करना मुश्किल है. हमने इस बारे में राज्यपाल प्रशासन को अवगत करा दिया है. उन्हें बता दिया गया है कि कश्मीर में काम धंधे को नुकसान होगा और अर्थव्यवस्था कमजोर पड़ जाएगी. आने वाले समय में इसका गंभीर प्रभाव पड़ सकता है.’’

‘‘यदि हम हस्तशिल्प क्षेत्र की बात करें तो इससे जुड़े लोगों को जुलाई-अगस्त में ऑर्डर मिलते हैं और फिर उन्हें क्रिसमस और नए साल तक ऑर्डर पूरे करने होते हैं. अब ये दस्तकार कब अपने ऑर्डर पूरे कर पायेंगे? ये काम तभी हो पाएगा जब उन्हें कन्नेक्टीविटी मिलेगी. इसके अभाव में 50 हजार के करीब बुनकरों और दस्तकारों को रोजगार का नुकसान हुआ है.’’
शेख आशिक, अध्यक्ष, कश्मीर वाणिज्य उद्योग मंडल

कश्मीर वाणिज्य एवं उद्योग मंडल के अध्यक्ष ने कहा कि सरकार को इस पूरे नुकसान की जिम्मेदारी लेनी चाहिए और व्यापारियों और कारीगरों के नुकसान की भरपाई करने के लिए कदम उठाने चाहिए.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 27 Oct 2019,05:55 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT