Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business news  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019प्रमोटर होल्डिंग का मामला: उदय कोटक अदालत पहुंचे,बैंक के शेयर गिरे

प्रमोटर होल्डिंग का मामला: उदय कोटक अदालत पहुंचे,बैंक के शेयर गिरे

इस वक्त उदय कोटक की कोटक महिंद्रा बैंक में 29.73 फीसदी हिस्सेदारी है.

क्विंट हिंदी
बिजनेस न्यूज
Published:
उदय कोटक आरबीआई के खिलाफ हाई कोर्ट पहुंचे 
i
उदय कोटक आरबीआई के खिलाफ हाई कोर्ट पहुंचे 
फोटो : ब्लूमबर्ग

advertisement

कोटक महिंद्रा बैक लिमिटेड आरबीआई की ओर से लगाई गई रोक के खिलाफ हाई कोर्ट में पहुंच गई है. आरबीआई ने बैंक के प्रमोटर उदय कोटक की प्रीफरेंस शेयर का इस्तेमाल कर प्रमोटर होल्डिंग घटाने की कोशिश पर रोक लगा दी थी. इसी के खिलाफ उदय कोटक हाई कोर्ट पहुंचे हैं.

स्टॉक एक्सचेंजों को दिए गए एक बयान में बैंक ने कहा है कि अपने हितों की रक्षा के लिए उसने रिट याचिका दायर की है क्योंकि यह उसके लिए बेहद सतर्कता वाला मामला है.

अगस्त में उदय कोटक ने कॉमन इक्विटी वाले अपने शेयर घटाने के बजाय प्रीफरेंश शेयर का इस्तेमाल कर प्रमोटर होल्डिंग घटाने की पेशकश की थी. लेकिन इसके दस दिन के अंदर ही आरबीआई ने कोटक से कहा कि परपिचुअल कनवर्टिबल फ्रीफरसें शेयर (PNCPS) के जरिये प्रमोटर शेयरहोल्डिंग घटाने की उनकी कोशिश मंजूर नहीं होगी.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

बहरहाल, सोमवार को इस मामले में बैंक ने कहा इसने एक बार फिर अपनी पोजीशन आरबीआई को समझाने की कोशिश की है. लेकिन बैंक ने इस पर कोई प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं की है.

इस बीच स्टॉक एक्सचेंज को इस बात की सूचना देने के बाद से ही कोटक महिंद्रा बैंक के शेयरों में तेज गिरावट दर्ज की गई है. सोमवार को सुबहर 11.40 तक बैंक के शेयर छह फीसदी घट कर 1205.55 प्रति शेयर पर पहुंच गए.

कोटक बनाम आरबीआई

कोटक महिंद्रा बैंक को लाइसेंस देते वक्त यह शर्त थी कि प्रमोटर को एक निश्चित समय अवधि में अपनी शेयर होल्डिंग घटानी होगी. आरबीआई की ओर से कई बार यह समय सीमा बढ़वाई गई. लेकिन फरवरी 2017 में आरबीआई ने कोटक महिंद्रा बैंक को एक टाइमलाइन दी जिसमें प्रमोटर की शेयर होल्डिंग घटाई जानी है. इसके तहत दिसंबर तक उदय कोटक को अपनी शेयर होल्डिंग घटा कर 20 फीसदी करनी होगी.. इस वक्त उदय कोटक की कोटक महिंद्रा बैंक में हिस्सेदारी 29.73 फीसदी है.


इनपुट : ब्लूमबर्गक्विंट

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT