advertisement
वर्ल्ड कप के दौरान टीवी पर आखिरी वक्त में बुक किए जाने वाले एड के रेट घट कर आधे से भी कम रह गए हैं. सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के हाथों भारत की हार के बाद ये रेट एकदम गिर गए. वर्ल्ड कप के मैच के दौरान आखिरी वक्त के एडवर्टाइजर यानी पहले से स्क्रीन पर स्पॉट न बुक कर पाने वाले विज्ञापनदाताओं को अब काफी सस्ते में एड स्पॉट मिल रहे हैं.
एड इंडस्ट्री के सूत्रों के मुताबिक मैच दिखाने वाले चैनलों के पास फाइनल के दौरान अपनी इनवेंट्री की दस फीसदी जगह खाली है. इसके लिए दस सेकेंड के मौजूदा एड रेट हैं 10 से 15 लाख रुपये. जबकि मैच दिखाने वाले चैनल स्टार (स्टार स्पोर्ट्स) ने पिछले सप्ताह इसके रेट 30 से 35 लाख रुपये रखे थे. इस उम्मीद में कि भारत फाइनल में पहुंचेगा और बहुत बड़ी तादाद में लोग मैच देखेंगे.
फाइनल अब न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच होगा. भारत के फाइनल में पहुंचने की उम्मीद में जो एडवर्टाइजर आखिरी वक्त में ऊंची कीमत पर एड स्पॉट बुकिंग की सोच रहे थे, वे अब गायब हैं. आखिरी वक्त में एड देने वाले वाले वो होते हैं जो टूर्नामेंट में पहले से स्पॉट बुक नहीं करते.
मीडिया इंडस्ट्री के सूत्रों के मुताबिक क्रिकेट वर्ल्ड कप के दौरान दस सेकेंड के लिए टीवी पर नॉर्मल एड रेट प्रति 10 सेकेंड 8 से दस लाख रुपये होते हैं. आखिरी वक्त में आने वाले एड के लिए रेट ज्यादा होते हैं. भारत और पाकिस्तान जैसे हाई वोल्टेज मैच के लिए यह रेट 25 से 30 लाख रुपये भी जा सकता है. लेकिन सेमीफाइनल में भारत के हारने के बाद आखिरी वक्त पर स्पॉट बुक करने वालों के लिए रेट घट कर नॉर्मल स्पॉट बुकिंग रेट यानी 10 से 15 लाख रुपये के रेंज में आ गए हैं.
स्टार टीवी को पहले वर्ल्ड कप के दौरान एड से 1800 करोड़ रुपये की कमाई का अनुमान था लेकिन अब ये घटकर 1500 से 1600 करोड़ रुपये पर आ गया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)