Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business news  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019LIC IPO: एलआईसी पॉलिसी होल्डर अपडेट कर लें अपना PAN, होगा यें फायदा

LIC IPO: एलआईसी पॉलिसी होल्डर अपडेट कर लें अपना PAN, होगा यें फायदा

LIC IPO: एलाईसी आईपीओ में भागीदारी के लिए अपना स्थायी खाता संख्या (पैन) को अपडेट कर लें.

क्विंट हिंदी
बिजनेस न्यूज
Published:
<div class="paragraphs"><p>LIC&nbsp;&nbsp;</p></div>
i

LIC  

(फोटो- PTI)

advertisement

LIC policyholders IPO: जीवन बीमा निगम (LIC) ने अपने पॉलिसी धारकों से अपना पैन अपडेट करने करने के लिए कहा है, जिससे वें आईपीओ में हिस्सा ले सकें. कंपनी ने लोगों से कहा है कि आने वाले एलाईसी के आईपीओ में भागीदारी के लिए अपना स्थायी खाता संख्या (पैन) को अपडेट कर लें.

बता दें एलआईसी आईपीओ का 10 प्रतिशत तक पॉलिसीधारकों के लिए आरक्षित कर रहा है. अगर किसी पॉलिसीधारक के पास डीमैट अकाउंट नहीं है, तो वह अपने खर्च पर खाता खोलने का प्लान कर लेना चाहिए. कॉरपोरेशन ने साफ कहा कि डीमैट अकाउंट खोलने और पैन अपडेट करने में जो भी खर्च आएगा वह पॉलिसी होल्डर को उठाना होगा.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

जरूरी डॉक्यूमेंट्स

  • पॉलिसियों की सूची के साथ अपना पैन कार्ड रखें.

  • मोबाइल नंबर डालना होगा.

  • एलआईसी द्वारा दर्ज किए गए मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा.

LIC के डेटाबेस में आपका पैन कार्ड नंबर ऐसे करें अपडेट व चेक

  • एलआईसी की आधिकारिक वेबसाइट https://licindia.in/ पर जाएं

  • ऑनलाइन पैन रजिस्ट्रेशन के ऑप्शन को चुनें.

  • ऑनलाइन पैन रजिस्ट्रेशन पेज पर क्लिक करें.

  • पंजीकरण पृष्ठ पर, 'आगे बढ़ें' बटन पर टैप करें.

  • अपना ईमेल पता, पैन, मोबाइल नंबर और एलआईसी पॉलिसी नंबर की जानकारी भरें.

  • बॉक्स में कैप्चा कोड डालें.

  • अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से OTP के लिए रिक्वेस्ट करें.

  • एक बार जब आप OTP मिल जाए तो उसे भरें और सबमिट कर दें.

  • फॉर्म जमा करने के बाद रजिस्ट्रेशन के सफल होने का मैसेज आएगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT