Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business news  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019रेलवे के पार्सल सेवा में कई बदलाव, SMS बताएगा कहां पहुंचा सामान

रेलवे के पार्सल सेवा में कई बदलाव, SMS बताएगा कहां पहुंचा सामान

Indian Railway parcel train: इस सुविधा के तहत लोगों को 4 महीने पहले एडवांस्ड बुकिंग करने का ऑप्शन मिलेगा.

क्विंट हिंदी
बिजनेस न्यूज
Published:
Indian Railway parcel train: रेलवे के पार्सल सेवा में कई बदलाव, SMS बताएगा कहां पहुंचा सामान 
i
Indian Railway parcel train: रेलवे के पार्सल सेवा में कई बदलाव, SMS बताएगा कहां पहुंचा सामान 
(फोटो: iStock)

advertisement

Indian Railway parcel train: भारतीय रेलवे की पार्सल मैनेजमेंट व्यवस्था जल्द ही 523 स्थानों पर अपनी सेवा देनी शुरू कर देगी. अभी तक ये सुविधा 84 स्थानों पर उपलब्ध थी. रेलवे अपने नेटवर्क का विस्तार कर रहा है, जिसके तहत छोटे पार्सलों को भी ट्रांसपोर्टेशन की सुविधा उपलब्ध कराने की है.

रेलवे के मुताबिक शहरों और कस्बों के छोटे व्यापारी और कारोबारी अपने उत्पाद के ट्रांसपोर्टेशन के लिए इस सुविधा का इस्तेमाल कर रहे हैं, जो तेज, विश्वसनीय और सस्ते तरीके का उपयोग करते हुए बड़े शहरों और उत्पादन केंद्रों से व्यापार केंद्रों तक उत्पाद मंगाते हैं.

बयान में कहा गया है कि पार्सल के ट्रांसपोर्टेशन का खर्च उत्पाद के वजन और संख्या के आधार पर होता है. उत्पाद के प्रकार से इसका कोई संबंध नहीं है. रेलवे के मुताबिक, "पार्सल मैनेजमेंट व्यवस्था को 84 स्थानों से 143 स्थानों तक दूसरे चरण में बढ़ाया जा रहा है और तीसरे चरण में इसे 523 स्थानों तक बढ़ाया जाएगा.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

4 महीने पहले ही बुकिंग करा पाएंगे

इस सुविधा के तहत लोगों को 4 महीने पहले एडवांस्ड बुकिंग करने का ऑप्शन मिलेगा. यानी टिकट
बुकिंग की तरह अब 4 महीने पहले www.parcel.indianrail.gov.in पर पार्सल की बुकिंग करवा पाएंगे.

पार्सल के लिए जगह है या नहीं

पीएमएस वेबसाइट पर पार्सल के लिए स्थान उपलब्ध है कि नहीं, ये भी ऑनलाइन ई-फॉरवर्डिंग नोट मॉड्यूल की पीएमएस वेबसाइट पर जानकारी मिल सकेगी. रजिस्टर्ड उपभोक्तता किराए की अनुमानित रकम के साथ फॉरवर्डिंग नोट को ऑनलाइन क्रिएट कर सकते हैं.

बारकोडिंग (Barcoding) की सुविधा

मोबाइल पर बारकोड की स्कैनिंग के माध्यम से जीपीआरएस नेटवर्क ट्रांसमिशन के जरिए स्थिति के अपडेशन के लिए हर खेप पर बारकोडिंग की जाएगी. पार्सल बुकिंग से लेकर चढ़ाने, उतारने और पहुंचाने तक हरेक चरण में ग्राहकों यानी भेजने वाले और पाने वाले को बुकिंग के समय दिए गए मोबाइल नंबर पर एसएमएस (SMS) भेजा जाएगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT