मंदी की मार : करीब 2% गिरी मारुति सुजुकी की बिक्री

मारुति सुजुकी ने 1 दिसंबर को दी बिक्री में कमी की जानकारी 

क्विंट हिंदी
बिजनेस न्यूज
Updated:
मारुति सुजुकी की बिक्री में गिरावट 
i
मारुति सुजुकी की बिक्री में गिरावट 
(फोटो: ब्लूमबर्ग क्विंट)

advertisement

मारुति सुजुकी इंडिया की बिक्री नवंबर महीने में 1.9 फीसदी गिरकर 1,50,630 इकाइयों पर आ गई. कार बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी की बिक्री में गिरावट इस तरफ इशारा है कि देश में मंदी की स्थिति जस की तस बन हुई है.

कंपनी ने कहा कि पिछले महीने उसकी घरेलू वाहनों की बिक्री 1.6 फीसदी गिरकर नवंबर 2018 में बिकी 1,46,018 इकाइयों की तुलना में 1,43,686 इकाइयों पर आ गई. 

इस दौरान ऑल्टो और वैगनआर समेत मिनी श्रेणी के वाहनों की बिक्री 29,954 इकाइयों से 12.2 फीसदी कम होकर 26,306 इकाइयों पर आ गई.

हालांकि इस दौरान स्विफ्ट, सेलेरियो, इग्निस, बलेनो और डिजायर समेत कॉम्पैक्ट श्रेणी की बिक्री 7.6 फीसदी बढ़कर 78,013 इकाइयों पर पहुंच गई.

मध्यम आकार के सेडान वाहन सिआज की बिक्री इस दौरान 3,838 इकाइयों से गिरकर 1,448 इकाइयों पर आ गई. विटारा ब्रेजा, एस-क्रॉस और एर्टिगा समेत यूटिलिटी वाहनों की बिक्री 1.3 फीसदी गिरकर 23,204 इकाइयों पर आ गई.

कंपनी ने कहा कि पिछले महीने निर्यात भी 7.7 फीसदी गिरकर नवंबर 2018 की 7,521 इकाइयों के मुकाबले 6,944 इकाइयों पर आ गया.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 01 Dec 2019,12:01 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT